Hindi News / Live Update / Comedian Sunil Grover Talks About His Health

Comedian Sunil Grover Talks About His Health हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट

इंडिया न्यूज़, मुंबई: Comedian Sunil Grover Talks About His Health: देश के पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Comedian Sunil Grover) की कॉमेडी सेंस के फैंस कायल हैं। उनके द्वारा निभाए गए किरदार गुत्थी और रिंकू भाभी और डाक्टर गुलाटी घर-घर में पॉपुलर हैं। अब उनकी जुड़ी ताजा न्यूज सामने आई है कि सुनील ग्रोवल की हार्ट […]

BY: Prachi • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Comedian Sunil Grover Talks About His Health: देश के पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Comedian Sunil Grover) की कॉमेडी सेंस के फैंस कायल हैं। उनके द्वारा निभाए गए किरदार गुत्थी और रिंकू भाभी और डाक्टर गुलाटी घर-घर में पॉपुलर हैं। अब उनकी जुड़ी ताजा न्यूज सामने आई है कि सुनील ग्रोवल की हार्ट सर्जरी की गई है।

बता दें कि सुनील ग्रोवर की पिछले दिनों हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) हुई थी। जिसके बाद उनके तमाम फैंस और इंडस्ट्री के लोग परेशान हो गए थे। हालांकि सामने आया था कि उनकी सर्जरी सफल रही थी। अब सुनील खुद सामने आए हैं और उन्होंने पोस्ट शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सुनील ने कहा, ”भाई ट्रीटमेंट ठीक हो गया। मेरी चल रही है हीलिंग। आप सब की दुआओं के लिए, आभार है मेरी भावना! ठोको ताली!”

Comedian Sunil Grover Talks About His Health हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट

Sunil Grover

आजकल सुनील को फिल्मों और सीरीज में काम मिल रहा है

सुनील ग्रोवर की इस पोस्ट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है और उनके चेहरे पर खुशी भी लौट आई है। रिपोर्ट्स आई थीं कि डॉक्टर्स ने बताया था कि उन्हें एक माइनर हार्ट अटैक आया था। इतना ही नहीं कुछ खबरें ऐसे भी थीं कि उन्हें इसी दौरान कोरोना भी हो गया था, हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। सुनील अपनी सर्जरी से पहले लगातार काम कर रहे थे। वो अपनी आने वाली वेब सीरीज पर काम कर रहे थे।

आजकल सुनील को फिल्मों और सीरीज में काम मिल रहा है। सीरीज की बात करें तो वो सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव में दिखे थे। सुनील की खबर सुनकर उनके साथी रहे कपिल शर्मा भी काफी परेशान हो गए थे। कपिल ने बताया था कि जब उन्होंने सुनील की खबर सुनी तो वो शॉक्ड रह गए थे। उन्होंने सबसे पहले उनका हालचाल लेने के लिए मैसेज किया। हालांकि उन्हें पता था कि सर्जरी के तुरंत बाद सुनील फोन नहीं चलाएंगे तो रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद कपिल ने अपने और उनके कॉमन दोस्तों के जरिए सुनील का अपडेट लिया था।

Read More: Tina Munim Birthday अनिल अंबानी के साथ टीना की लव स्टोरी किसी फिल्मी प्रेम कहानी जैसी है

Read More: Sherlyn Chopra Birthday इंटरनेशनल मैग्जीन प्लेबॉय के लिए कर चुकी हैं न्यूड फोटो शूट

Read More: Shaktimaan Film Teaser Out देसी सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी

Read More: Marvel Studios New Movie Doctor Strange in the Multiverse of Madness इस बार मूवी में शामिल होंगे फॉक्स कैरेक्टर्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Comedian Sunil Grover

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT