इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सोमवार को तीसरी गिफ्तारी की है। सीबीआई ने आबकारी मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया। अभिषेक के खिलाफ फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है।
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार को तीसरी गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। जिस मामले में अभिषेक की गिरफ्तारी हुई है उस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भीआरोपी हैं। अभिषेक के खिलाफ फ्रेमिंग व इंप्लीमेंटेशन का आरोप है। सीबीआई हेडक्वार्टर में उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक उन्हें आज ही संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा।
Central Bureau of Investigation (CBI) has arrested one Abhishek Boinpally in an ongoing investigation of a case related to alleged irregularities in framing & implementation of the excise policy of GNCTD of Delhi. He will be produced before in court.
— ANI (@ANI) October 10, 2022
मंत्रालय मैन के नाम से मशहूर मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी
दिल्ली के एलजी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। बाद में ईडी भी इसकी जांच में जुट गई। ईडी ने कुछ दिन पहले ही इस कथित घोटाले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों ने इस मामले दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया के आवास व दफ्तरों पर छापेमारी की थी।
समीर और विजय की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी :
ज्ञात हो, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले की दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और ईडी जांच कर रही हैं। इस मामले में अब तक समीर महेंद्रू के अलावा विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह दोनों आरोपी जेल में हैं। अब अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद के साथ ही इस मामले में कुल तीन गिरफ्तारियां हो गई हैं।