India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Tomato Price: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों के दौरान टमाटर की कीमतों ने जो आसमान छुए हैं, उसने दिल्लीवासियों को परेशान कर दिया है। टमाटर के भाव में चौंकाने वाली बढ़ोतरी हुई है। 40 रुपये किलो के भाव तक बिकने वाला टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब तक बिकने लगा है।दिल्ली में काफी संख्या में लोगों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है। चिंता की बात यह है कि देश भर में मानसून की बारिश शुरू होने के कारण टमाटर ही नहीं, अन्य मौसमी सब्जियों की कीमतों में भी उछाल आया है।
टमाटर की कीमतों में उछाल के पीछे प्री मानसून और मानसूनी बारिश को माना जा रहा है, जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से टमाटर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैदिल्ली लोकल में टमाटर बारिश की वजह से टमाटर के फसल बर्बाद हो गए हैं। यही वजह है कि बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में लगातार बढोतरी होती जा रही है।इसकी कीमत अब 100 रुपए प्रति किलोग्राम से 120 रुपय प्रति किलोग्राम हो गई है।
Tomato Price Hike
देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है राजधानी के पॉश इलाकों और हाईराइज सोसाइटियों के आस-पास 120 रुपये किलो बिक रहे टमाटर के भाव से लोग परेशान है। टमाटर के रेट से लोगों का खानपान खतरे में पड़ गया है। बीते सप्ताह तक टमाटर की कीमतें बाजारों में होलसेल और रिटेल में 35 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास हुआ करती थी।
ये भी पढ़ें- Bihar: पटना में CTET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ाकर पीटा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.