Elon Musk
इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं। वहीं एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एलन मस्क की इनकम दिनोंदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। एलन मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर को भी पार कर गई है। इस मुकाम पर पहुंचने वाले एलन मस्क दुनिया के इकलौते व्यक्ति हैं। इससे पहले पूरी दुनिया में किसी भी शख्स की नेटवर्थ 300 अरब डालर तक नहीं गई है। एक रिकार्ड के मुताबिक पिछले वीरवार को मस्क की नेटवर्थ में 9.79 अरब डॉलर यानी 73,210 करोड़ रुपए का उछाला आया।
इसके बाद मस्क की नेटवर्थ 302 अरब डॉलर पहुंच गई। इस स्थान पर पहुंचने वाले मस्क दुनिया के इकलौते व्यक्ति बन चुके हैं। इसके साथ ही टेस्ला का मार्केट कैप भी एक लाख डॉलर के पार जा चुका है। एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजॉन कंपनी के जेफ बेजोस हैं। उनकी नेटवर्थ 199 अरब डॉलर पहुंच गई है।
Elon Musk
बता दें कि एलन मस्क के पास पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा दौलत है। 2020-21 में पाकिस्तानी की जीडीपी मौजूदा मार्केट प्राइस पर लगभग 280 अरब डॉलर थी। जबकि 25 अक्टूबर को मस्क की नेटवर्थ में 36 अरब डॉलर का उछाल आया। उनकी संपत्ति में आई इस तेजी का कारण ये है कि अमेरिकी कार रेंटल कंपनी हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स ने टेस्ला को 1 लाख कार का आर्डर दिया है।
1. एलन मस्क – 302 बिलियन डॉलर
2. जेफ बेजोस – 199 बिलियन डॉलर
3. बर्नार्ड आरनॉल्ट- 168 बिलियन डॉलर
4. बिल गेट्स – 135 बिलियन डॉलर
5. लैरी पेज- 129 बिलियन डॉलर
6. सर्जी ब्रिन- 125 बिलियन डॉलर
7. मार्क जुकरबर्ग- 118 बिलियन डॉलर
8. स्टीव बाल्मर- 116 बिलियन डॉलर
9. लैरी एल्लीसन- 115 बिलियन डॉलर
10. वॉरने बफेट- 105 बिलियन डॉलर
Read More: Antim के नए गाने ‘Bhai Ka Birthday’ का टीजर हुआ रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook