Elon Musk shares photo with sleeping puppy
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अमेरिका की लोकप्रिय कार कंपनी टेस्ल के मालिक Elon Musk ने अपनी पप्पी के साथ इंटरनेट पर फोटो क्या शेयर की जिसके बाद क्रिप्टोकरंसी के भाव में अच्छा खासा उछाल आ गया। इतना ही नहीं डॉगकॉइन व अन्य कई काइन में तो कुछ लोग मालामार हो गए। दरअसल एलन मस्क ने अपने पप्पी शीबा इनु की फोटो ट्वीट की है, जिसमें वह जमीन पर आराम से सो रहा है। उसे पता ही नहीं है कि यह फोटो उसके सोते वक्त क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में कितना धमाल मच चुकी है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने अपने नए पपी की फोटो डालते हुए लिखा “फ्लोकी आ चुका है।” हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है। एलन मस्क पहले भी क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में ऐसा धमाल मचा चुके हैं। Elon Musk के ट्वीट के बाद क्रिप्टो की दुनिया में पहले भी जोरदार उछाल आता रहा है। उन्होंने जुलाई में DogeCoin स्पिनआफ Baby Doge के बारे में भी एक ट्वीट किया था, जिसके बाद Baby Doge क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई थी।
Elon Musk के ट्वीट करते ही शीबा फ्लोकी के भाव में 24 घंटे में 958.09 फीसदी की तेजी आ गई। जबकि फ्लोकी शीबा के भाव में 23.46 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस तरह के मिलते-जुलते नाम वाले कई क्रिप्टो के भाव में एलन मस्क के ट्वीट के बाद 150 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है।
Elon Musk shares photo with sleeping puppy
Also Read : Cryptocurrency पर सरकार ला रही ड्राफ्ट बिल, टैक्स व अन्य आशंकाएं होंगी दूर