Hindi News / Live Update / Friendship Became Heavy Through Dating App

Friendship Became Heavy Through Dating App : डेटिंग ऐप के जरिए 'दोस्ती' पड़ी भारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से ऐंठे 75 लाख

इंडिया न्यूज, पुणे। Friendship Became Heavy Through Dating App : पुणे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डेटिंग ऐप के जरिए की गई दोस्ती भारी पड़ गई। एक ठग ने उससे इस ऐप के जरिए दोस्ती की और खुद को स्पेन में भारतीय मूल का डॉक्टर होने का दावा किया। युवती उसके झांसे में आ गई और […]

BY: Rajeev Ranjan Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, पुणे।
Friendship Became Heavy Through Dating App : पुणे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डेटिंग ऐप के जरिए की गई दोस्ती भारी पड़ गई। एक ठग ने उससे इस ऐप के जरिए दोस्ती की और खुद को स्पेन में भारतीय मूल का डॉक्टर होने का दावा किया। युवती उसके झांसे में आ गई और फिर क्या था, ठगे ने उसे एक करोड़ रुपये का गिफ्ट भेजने लालच दिया। इसके बाद शुरू किया रुपये ऐंठने का खेल और 19 खातों में 75 लाख रुपये से ज्यादा उसने युवती से ट्रांसफर करा लिए। आॅनलाइन दोस्त बनाकर ठगी करने वाले कई गिरोह देश में सक्रिय हैं। इनके जाल व झांसे में अक्सर भोले भाले लोग फंस जाते हैं। पुणे की इस युवती के साथ ठगी की यह बड़ी वारदात तब सामने आई जब वह पुणे के पिंपरी चिंचवड़ थाने में शिकायत करने पहुंची।

जुलाई में हुई ठगी की वारदात (Friendship Became Heavy Through Dating App)

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक डेटिंग ऐप के जरिए आरोपी से जून में संपर्क में आई थी और एक माह बाद यानी जुलाई में ही उसके साथ ठगी की वारदात हो गई। आरोपी ब्वॉयफ्रेंड ने उसे आॅनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए ठग लिया। आरोपी ने उसे बताया कि वह भारतीय मूल का है और स्पेन में डॉक्टर है। इसके बाद दोनों में दोस्ती गहराती गई। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में आरोपी ठग ने युवती से कहा कि उसने उसे एक करोड़ रुपये मूल्य का गिफ्ट भेजा है और नई दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम्स मंजूरी नहीं मिलने से अटक गया है। इसलिए उसे कुछ रुपयों की जरूरत है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Friendship Became Heavy Through Dating App

बहाने बनाकर मांगता रहा पैसा (Friendship Became Heavy Through Dating App)

युवती को ठग की बात पर जरा भी शंका नहीं हुई और उसने कुछ पैसा ठग द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसने अन्य शुल्क, जुर्माने व कर आदि के लिए कुछ और रुपये मांगे। इस तरह वह बार-बार अलग-अलग बहाने बनाकर रुपये मांगता रहा और युवती ट्रांसफर करती चली गई। इस तरह आरोपी ने 19 खातों में युवती से कुल 75.60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए और अंत में युवती से संपर्क खत्म कर दिया।

Also Read : Murder on Kundli Border, कुंडली बार्डर पर बड़ा कांड, हाथ काटकर युवक की निर्मम हत्या, शव किसान मंच के सामने लटकाया

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Dating AppgirlPune
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue