ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Gorakhpur news updates : वन्दे भारत को लेकर उड़ रही अफवाह, लोंग बोल रहे ट्रेन जा रही खाली

Gorakhpur news updates : वन्दे भारत को लेकर उड़ रही अफवाह, लोंग बोल रहे ट्रेन जा रही खाली

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : July 26, 2023, 10:05 pm IST
ADVERTISEMENT
Gorakhpur news updates : वन्दे भारत को लेकर उड़ रही अफवाह, लोंग बोल रहे ट्रेन जा रही खाली

Rumors flying about Vande Bharat

India News (इंडिया न्युज),सुशील कुमार / गोरखपुर उत्तर प्रदेश : वन्दे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई कह रहा, वन्दे भारत खाली जा रही है। कोई कह रहा वन्दे भारत में महज 20 परसेंट ही पसेंजर सफ़र कर रहे है। 80 परसेंट सीटे खाली जा रही है। इसको लेकर हुई पड़ताल में ये पता चला है की, इन खबर में अफवाह ज्यादा है। हां कुछ स्तर तक यात्री कम हुए है, लेकिन वो लखनऊ से लेकर गोरखपुर के सफ़र पर और उस पर भी रेलवे प्रशासन मंथन कर रहा है|

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने कहा ये पूरी तरह से अफवाह, लोगो को पहली पसंद बन रही वन्दे भारत

गोरखपुर से 4 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्दे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और गोरखपुर से रवाना किया था। और दौरान वहा सीएम योगी और उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी थी। उ
इसे रेगुलर 9 जुलाई से चलाया गया है। और जब 9 जुलाई को ये ट्रेन रेगुलर बेस पर पहली बार रवाना हुई तो उसमे पूरी सीटे फूल थी। यात्रियों की लाइन अभी खड़ी थी। उसके बाद कई दिनों तक शिलशिला ऐसा ही चला। फिर अफवा उड़ने लगा कि वन्दे भारत में यात्री ही नहीं है और ट्रेन खाली जा रही है। ट्रेन में 80 प्रतिशत सीट खाली जा रही है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा

अफवाह को लेकर जब इंडिया न्यूज़ ने पड़ताल की तो सच सामने आया, और ये हम नहीं बल्कि मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि ये पूरी तरह से अफवाह है और इस बात में कोई भी सत्यता नहीं है। हां ये अलग बात है कि जब ये ट्रेन चली थी तो 100% सीट फूल थी। लेकिन अब गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वन्दे भारत में 90 प्रतिशित सीट फूल है 10 प्रतिशित का फर्क पड़ा है। लखनऊ से गोरखपुर आने वाली वन्दे भारत में 60 प्रतिशत यात्री सफ़र कर रहे है 40 परसेंट का फर्क पड़ा है। इसे देखा जरा रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है और उसे ठीक कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा कहना कि फेल हो रही वन्दे भारत या वन्दे भारत की सीट 80 परसेंट खाली जा रही है ये अफवाह है।

पड़ताल में थोड़ा सच बाकी सब निकला झूठ

पड़ताल करने के दौरान पता चला है कि सच कुछ और ही है। वन्दे भारत का क्रेज कम नहीं हुआ है। अफवाह के द्वारा गलत बात फैलाई जा रही है, ताकि इसका किराया कम हो सके लेकिन वन्दे भारत उसी तरह से चल रही है और इसमें यात्री उसी तरह से जाना चाह रहे है जैसे पहले जा रहे थे। इसमें सफ़र करने वाले यात्री का समय भी बच रहा है इस कारण वो इसे ज्यादा पसंद कर रहे है। पूर्वात्तर रेलवे की ये पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। ऐसे में ये लोगो की पहली पसंद बन गई है। आने वाले समय में इसमें सफ़र करने के लिए लोग वेटिंग में खड़े नजर आयेंगे|

लोंगो की पहली पसंद बन रही वन्दे भारत किराया कम करने के लिए फैला रहे अफवाह

जिस उदेश्य से सीएम योगी ने इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत की शुरुवात करी थी। उनका मकसद पूरा हो रहा है। लोगो को कम पैसे में हवाई जहाज जैसे सफ़र का आनन्द उठाने को मिल रहा है। और कम समय में अपने मंजिल पर पहुच रहे है। निश्चित रूप से आने वाले समय में ये लोगो की पहली पसंद बन कर सामने आयेगी।

Also Read- Gorakhpur News Update : वन्दे भारत को लेकर उड़ रहे अफवाह, सीपीआरओ ने दिया ये जवाब

Tags:

India newsINDIA NEWS UPLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow newsLucknow News in Hindiup news in hindiVande Bharat Trainvande bharat train route

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT