ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Gram Will Increase Stamina: चना खाने का सही तरीका क्या है?

Gram Will Increase Stamina: चना खाने का सही तरीका क्या है?

BY: Suman Tiwari • LAST UPDATED : January 24, 2022, 4:08 pm IST
ADVERTISEMENT
Gram Will Increase Stamina: चना खाने का सही तरीका क्या है?

Gram Will Increase Stamina

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gram Will Increase Stamina: गर्मी हो या सर्दी चने की बनाई हुई डिशेज हर मौसम में खाई जाती हैं। गर्मियों में ज्यादातर लोगों को कच्चा चना (अंकुरित करके), भुना चना खाना अच्छा लगता है। वहीं सर्दियों में भुना चना (roasted gram), कभी चना-पराठा, मसाला चना (Masala Chana), उबले हुए चने ज्यादा खाना पसंद करते हैं। लेकिन  सर्दियों में इससे गैस की समस्या भी हो जाती है। आइए जानते हैं चने खाने का सही तरीका क्या है और इसके फायदे क्या हैं।

इस मामले में एक डायटीशियन न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि चने को यदि भिगोकर पकाया जाए तो गैस की शिकायत नहीं होती। इसके लिए चने को रातभर भिगोकर रख दें, और सुबह चने को उबाल लें। कई लोग भिगोया हुआ चना कच्चा ही खा जाते हैं, ऐसा करना सही नहीं है। भिगोये हुए चने को भूनकर या फिर एक टीस्पून तेल में अच्छी तरह सेंककर खाएं, ऐसा करने से इसे पचाने में परेशानी नहीं होगी।

Gram Will Increase Stamina

क्या हैं चना खाने के लाभ?

  • चने की तासीर गर्म होती है इसलिए इसे सर्दियों में खाना और फायेदेमंद होता है। (Gram Will Increase Stamina)
  • गुड़-चना का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन चना भुना या पका हुआ होना चाहिए।
  • चने में प्रोटीन, आयरन, फाइबर और कैल्शियम होता है, इतना पौष्टिक होने के कारण ही इसे एथलीट्स, बॉडी बिल्डर, फौजी, घोड़े की डाइट में शामिल किया जाता है। (Chana contains protein, iron, fiber and calcium)
  • चने में मौजूद फाइटो इस्ट्रोजन सेक्स पावर बढ़ाता है, ये शरीर में इस्ट्रोजन हार्मोन की तरह काम करता है, जिससे स्टेमिना बढ़ता है।
  • चने को मूड बूस्टर भी कहा जाता है, इसे खाने का एहसास चेहरे पर खुशी ला देता है और मूड अच्छा कर देता है।
  • चने की दाल, सत्तू, सलाद, छोले आदि को भी डाइट में जरूर शामिल करें। बच्चों को भी चना जरूर खिलाएं।

READ ALSO : Simple Home Remedies For Health : कुछ तरीकों से आपकी सेहत बिल्कुल ठीक रहे सकती हैं, जाने क्या है

Gram Will Increase Stamina

क्या चने से शरीर को प्रोटीन मिलता है?

जो लोग वेजीटेरियन हैं, उनके लिए कहा जाता है कि उन्हें कम्पलीट प्रोटीन नहीं मिलता। वेजीटेरियन लोग जब कॉम्बिनेशन में चीजें खाते हैं, तो उन्हें भी कम्पलीट प्रोटीन मिल सकता है। गेहूं, ज्वार, बाजरा, नाचनी, मकई, चावल कोई भी अनाज और प्रोटीन का कॉम्बिनेशन खाने से ये कमी पूरी हो जाती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है चना और पराठा, ये दोनों शरीर को सही मात्रा में प्रोटीन देते हैं, इसीलिए अधिकतर घरों में ये कॉम्बिनेशन खाया जाता है। चना-पूरी खाए जाने की यही वजह है कि शरीर को अच्छी तरह प्रोटीन मिल जाए। जिस खाने में अनाज और दाल का कॉम्बिनेशन होता है, वो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Gram Will Increase Stamina

READ ALSO: 5 Laddu Are Beneficial For Women : महिलाओं के स्वस्थ के लिए फायदेमंद हैं ये 5 लड्डू

READ ALSO : Sinus Home Remedies : साइनस की समस्या के घरेलू उपाय 

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

healthy breakfastindian food

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT