Hindi News / Live Update / Hollywood Movie Fast And Furious

Hollywood movie Fast and Furious Actor Paul Walker की बेटी ने रचाई शादी

इंडिया न्यूज Hollywood movie Fast and Furious: हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast & Furious) के दिवंगत एक्टर पॉल वॉकर (Paul Walker) को दुनिया छोड़े लंबा समय बीत गया है। पॉल का परिवार तो उन्हें मिस करता ही है, साथ ही उनके को-स्टार्स, दोस्त और फैंस भी उनकी यादों को सीने से लगाए […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज
Hollywood movie Fast and Furious: हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ (Fast & Furious) के दिवंगत एक्टर पॉल वॉकर (Paul Walker) को दुनिया छोड़े लंबा समय बीत गया है। पॉल का परिवार तो उन्हें मिस करता ही है, साथ ही उनके को-स्टार्स, दोस्त और फैंस भी उनकी यादों को सीने से लगाए हुए हैं। 22 अक्टूबर को पॉल वॉकर की बेटी Meadow Walker ने अपने मंगेतर Louis Thornton-Allan संग शादी की।

Meadow Walker की शादी में परिवार संग करीबी लोग शामिल हुए थे। इस वेडिंग सेरेमनी में पॉल वॉकर के दोस्त और को-स्टार विन डीजल (Vin Diesel) ने Meadow Walker के पिता की भूमिका निभाई और उन्हें दूल्हे के पास वॉक कराते हुए लेकर गए। क्रिश्चियन रीति-रिवाज के अनुसार, शादी के दिन दुल्हन का पिता उसे वॉक कराते हुए लेकर जाता है और उसका हाथ दूल्हे के हाथ में देता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Meadow Walker wedding

(Hollywood movie Fast and Furious) Vin Diesel ने  Meadow Walker के पिता की भूमिका निभाई

Meadow Walker ने अपनी शादी की एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारी शादी हो गई है।’ इसके अलावा Meadow ने विन डीजल संग वॉक की तस्वीर और शादी के बाद पति लुइस संग एक तस्वीर शेयर की है। विन और Meadow Walker को साथ देख फैंस इमोशनल हो रहे है। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विन डीजल, 23 साल की Meadow Walker के गॉड फादर हैं। पॉल और विन की दोस्ती बहुत गहरी थी। दोनों फिल्मी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी एक दूसरे को परिवार का हिस्सा मानते थे। 2013 में पॉल वॉकर का कार एक्सिडेंट में निधन हो जाने के बाद उनके परिवार पर तो इसका बुरा असर हुआ ही था। साथ ही विन डीजल भी टूट गए थे। पॉल के जाने के बाद भी विन डीजल उनके परिवार से जुड़े हुए हैं। वह पॉल के बच्चों संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

Read More: OMG 2 से Akshay kumar ने भगवान शिव के अवतार में शेयर किया पोस्टर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Vin Diesel

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue