आज की भाग दौड वाली लाइफ मे डार्क सर्कल की समस्या आम है। इससे बचा जा सकता है यदि हम अपनी दिनचर्या नियमित रखे। समय से सोना मुख्य उपाय है अपने सोने का समय निश्चित रखे कम से कम 8 घंटे की नींद लें।
10 से 12 गिलास पानी पिये
How to Remove Dark Circles 5 Ways to Remove Dark Circles Under Eyes
अपने भोजन मे विटामिन सी जरूर शामिल करे
मौसमी फल खाये उनका जूस पिये
लेकिन फीर भी आप इस समस्या से घिर चुके है तो आज हम आपको कुछ कारगर टिप्स बताते है। जिनकी मदद से आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते है।
दिये जाने वाले सभी उपाय हानि रहित है। फिर भी सभी की स्किन टाइप अलग होती है ओर यदि कीसी खास सामग्री से आपको एलर्जी है तो आप यूज नही करे।
सामग्री
1चम्मच शहद
1चुकटी हल्दी
साफ बाउल मे मिला ले 20 मीनट लगा कर रखे ताजे पानी से धो ले।
अच्छे परिणाम के लीये कम से कम 1 माह तक डेली लगाये।
सामग्री
2चम्मच टमाटर पल्प
आधा चम्मच निंबू का रस
दोनो को अच्छे से मीला लें काटन बाल ले काले घेरे पर लगाये काटन से हलकी मसाज करे। कम से कम 3 मिनट इसके बाद खीरे की स्लाइस रखे करीब आधे घंटे तक इसके बाद ताजै पानी से वाश कर ले अच्छे परिणाम के लीये कम से कम 15 दिन यूज करे।
सामग्री
नारियल का तेल 1चम्मच
2छोटी पीस कपूर के मिलाये
बहुत अच्छे से मिक्स कर ले। इसको डार्क सर्कल पर 15 मिनट लगाये दिन मे 2 बार ये उपाय केवल डार्क सर्कल पर ही नही हर तरह के चेहरे पर हुये दाग धब्बे झुर्रियों जले कटे के निशान सभी के लिए रामबाण नुस्खा है।
सामग्री
6 से 7 बूँद ग्लिसरीन
विटामिन E का आधा कैप्सूल
अपने हाथ अच्छे से साफ कर ले अपनी अंगुली से करीब 10 सैकेंड मिक्स करे इसको आधा घंटे लगा कर रखे फिर ताजे पानी से चेहरे धो ले 7 दिन लगाये ।
Read Also: Benefits Of Eating Roasted Garlic भुनी हुई लहसुन खाने के फायदे
Read Also: Health Tips In Hindi वात, पित्त, कफ के बिगड़ने से होते कई रोग
READ ALSO : Mustard Oil डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए सरसों का तेल फायदेमंद
Connect With Us : Twitter Facebook