Hindi News / Live Update / If There Is Trouble After Eating Oily Foods Then These Measures Will Remove Indigestion

ऑयली फूड खाने के बाद होती है परेशानी, तो इन उपायों से दूर होगी बदहजमी और डकार

Health Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग रोजाना कोई न कोई ऑयली फूड तो खाते ही हैं। खासकर घर में पूड़ी-पराठे तो अक्सर बनते ही रहते हैं। इन ऑयली फूड्स के चलते पेट में गैस बन जाती है और खट्टी डकारें आनी शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा मोटापा, हार्ट से जुड़ी बीमारी या हाई […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Health Tips: आज के समय में ज्यादातर लोग रोजाना कोई न कोई ऑयली फूड तो खाते ही हैं। खासकर घर में पूड़ी-पराठे तो अक्सर बनते ही रहते हैं। इन ऑयली फूड्स के चलते पेट में गैस बन जाती है और खट्टी डकारें आनी शुरू हो जाती हैं। इसके अलावा मोटापा, हार्ट से जुड़ी बीमारी या हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में ऑयली फूड्स कम ही खाने चाहिए। अगर खा भी रहे हैं तो गैस और बदहजमी को दूर रखने के लिए ये काम जरूर करने चाहिए।

गुनगुना पानी

ज्यादा ऑयली फूड खाने के बाद गुनगुना पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से बदहजमी, खट्टी डकार और पेट फूलने जैसी परेशानी नहीं होती है। गुनगुना पानी पीने से पाचन सिस्टम एक्टिव होता है और आपको राहत मिलती है। पानी ठीक से नहीं पीने की वजह से खाना सही तरह से नहीं पच पाता है और कब्ज बनने की परेशानी शुरू हो जाती है। ऐसे में गुनगुना पानी फायदेमंद साबित हो सकता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Health Tips

टहलना है जरूरी

बता दें कि ऑयली फूड खाने के बाद थोड़ी देर टहलना फायदेमंद होता है। ऑयली या हेवी फूड खाने के बाद मन अजीब सा होने लगता है और पेट भारी-भारी लगता है। ऐसे में जब आप टहलते हैं तो आपका पाचन सही हो जाता है और राहत मिल जाती है।

प्रोबायोटिक्स से भरपूर खाने का सेवन

अपनी पाचन को दुरुस्त रखने के लिए प्रोबायोटिक्स से भरपूर खाना ही खाना चाहिए। ऐसे में पाचन सही बनी रहती है। अगर आपको ऑयली फूड खाने से परेशानी महसूस होती है तो एक कटोरी दही खा लें। ऐसा करने से आपको कुछ देर में आराम मिल जाता है।

Also Read: वजन कम करने के लिए कॉफी में मिलाएं नींबू का रस, होगा फायदा

Tags:

HealthHealth Care TipsHealth Tipshome remediesलाइफस्टाइलहेल्थ टिप्स
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue