इंडिया न्यूज, मुंबई:
IMDB 2022: हिंदी फिल्म जगत, हिंदी भाषी प्रदेशों और हिंदी सिनेमा का कारोबार करने वाले लोगों में अगले साल के लिए सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को आईएमडीबी (IMDB) की अगले साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित 10 भारतीय फिल्मों में आखिरी स्थान मिलने से हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार अगले साल की इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रेटिंग लिस्ट का मामला इन फिल्मों के ओटीटी राइट्स से जुड़ा हुआ भी हो सकता है क्योंकि आईएमडीबी की सहयोगी कंपनी प्राइम वीडियो से इनमें से तमाम फिल्मों के ओटीटी राइट्स की बात या तो हो चुकी है या अंतिम दौर में है।
वहीं अपनी ब्रांड वैल्यू को हिंदी सिनेमा में हुए इस सबसे बड़े नुकसान के बाद से आईएमडीबी लगातार अपनी रेटिंग को हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच स्थापित करने की कोशिश करता रहा है लेकिन अपने ही सहयोगी ओटीटी प्राइम वीडियो की फिल्मों और वेब सीरीज की रेटिंग को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के चलते उसकी रेटिंग पर सवालिया निशान लगातार उठते रहे हैं। अब ताजा विवाद इसकी उस लिस्ट से मचा है जिसमें इस वेबसाइट ने अगले साल की 10 सबसे ज्यादा प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों को संकलन किया है।
आईएमडीबी के मुताबिक ये लिस्ट आईएमडीबीप्रो और मूवी मीटर डाटा की मदद से तैयार की गई है और इसमें उन लोगों का फीडबैक शामिल है जिन्होंने 1 जनवरी 2021 से 1 दिसंबर 2021 के बीच उनकी वेबसाइट को देखा। आईएमडीबी का दावा है कि उसके पास 20 करोड़ मासिक विजिटर्स हैं। और, इन करोड़ों विजिटर्स के डाटा को फिल्टर करके ही उसने साल 2022 की अपनी बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची बनाई है। इस सूची के पहले दोनों स्थानों पर कोई हिंदी फिल्म नहीं है।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस सूची में तीसरे नंबर पर है, इसके ऊपर पहले नंबर पर फिल्म ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ को रखा गया है। आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ नंबर चार पर और अभिनेता विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ पांचवें नंबर पर है।
वहीं कंगना रणौत की फिल्म ‘धाकड़’ इस सूची में छठे नंबर पर, प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ सातवें नंबर पर और ‘ब्रह्मास्त्र’ आठवें नंबर पर है। आखिरी के दो नंबरों में से नौवे पर ‘हीरोपंती 2’ और प्रभास की फिल्म ह्यआदिपुरुषह्ण है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रतीक्षित फिल्मों की टॉप 10 सूची में आखिरी नंबर पर होने की बात हिंदी सिनेमा के आम दर्शक भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
Also Read: Vicky Kaushal And Katrina Kaif शादी के बाद इस प्रोजेक्ट में एक साथ आएंगे नजर!
Read More: Miss World 2021 Postponed मिस इंडिया मानसा वाराणसी हुई कोरोना पॉजिटिव
Read More: John Abraham Birthday असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली
Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…