India News (इंडिया न्यूज), ITI: बहुत से लोग सोचते हैं आज के जमाने में आईटीआई के दिशा में लोगों की पसंद घटती जा रही है। ऐसा नहीं हैं। बल्कि लोगों की क्रेज और बढ़ गया है। इसके पीछे बहुत बड़ी वजह है। आईए जानते हैं इसके बारे में।
शहरों की क्या बात करें ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका क्रेज युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ग्रामीण इलाकों में 10वीं पास अधिकांश छात्र आईटीआई करते हैं। जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कम फीस और अपना काम शुरू करना।
ITI JOBS
इसके अलावे भारतीय रेलवे और सेना बड़े पैमाने पर आईटीआई पास युवाओं की भर्तियां करता है। जो ऐसे युवाओं को और ज्यादा अपनी ओर खींच रहा है।
जानकारी के अनुसार, इंडियन रेलवे (Indian Railway) एक ऐसा विभाग है, जो अपने सभी डिवीजन में अपरेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी निकालता है। रेलवे इन पदों पर भर्तियां मेरिट के जरिए करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाती है। जानकारी के अनुसार इसके लिए 10वीं और आईटीआई में मिले मार्क्स को आधार बनाया जाता है।
भारतीय सेना (Indian Army) भी ऐसे युवाओं की भर्ती कर उन्हें सपोर्ट करता है। सेना में आईटीआई पास युवाओं के लिए तकनीशियन (Technician) सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। मोटर मैकेनिक और फिटर आदि की भर्तियां सेना के तीनों विंग में की जाती है। चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
यह भी पढ़ें: स्पेस एजेंसी में हो रही भर्ती, लास्ट डेट है पास, अभी करें आवेदन