Hindi News / Live Update / Jacqueline Latest Photoshoot

Jacqueline Fernandez latest photoshoot: फिर एक बार छाया एक्ट्रेस का अतरंगी आउटफिट अवतार, खूब सराह रहे फैंस

इंडिया न्यूज़, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का स्टाइलिश अवतार फिर एक बार खबरों में छाया हुआ है. बड़ा सा कोट पैंट पहने, खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने दो अलग-अलग तरह की हील्स पहनकर फोटोशूट (Jacqline Fernandez Photoshoot) करवाया है। बीते दिनों जहां जैकलीन फर्नांडिस() की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों का हिस्सा […]

BY: Kumar Anjesh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, मुंबई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का स्टाइलिश अवतार फिर एक बार खबरों में छाया हुआ है. बड़ा सा कोट पैंट पहने, खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने दो अलग-अलग तरह की हील्स पहनकर फोटोशूट (Jacqline Fernandez Photoshoot) करवाया है। बीते दिनों जहां जैकलीन फर्नांडिस() की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थी। also :

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…


तो वहीं एक छोटे से ब्रेक के बाद फिर एक बार हमें जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) का वही पुराना रूप देखने को मिल रहा है। हाल में उनका 365 डेज के एक्टर मिशेल मोरोन के साथ नया गाना आया था, जिसका टाइटल था मुड़ मुड़ के… तो वहीं अब एक्ट्रेस का यह अतरंगी फोटोशूट सबकी निगाहें अपनी ओर खींच रहा है।

Also read: Poonam Pandey ट्रोल्स पर गरजीं, बोलीं- ‘जो लोग दूसरों को बुरा महसूस करवाते हैं वह खुद बेशर्म…’

अपने इस अतरंगी फोटो शूट के साथ जैकलीन(Jacqueline) ने सतरंगी स्टाइल में कैप्शन भी दिया है – द एक्स फॉर्गेट्स बट द ट्री रिमेंबर्स… जैकलीन (Jacqueline) दो अलग-अलग हील्स पहने वाइट बॉडी सूट के साथ पूरा दिल लगाते हुए पोसेस देती दिख रही हैं। इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में जैकलीन (Jacqueline) का मदहोश अंदाज 90s की यादों को फिर एक बार ताजा कर रहा है।

Also read: Film Attack Relase Date एक्टर ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर

कुछ ही मिनटों में जैकलीन फर्नांडीज की इन खुशनुमा तस्वीरों पर लाखों दर्शक अपना दिल हार चुके हैं। लगातार उनकी इस तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट की बौछार हुई जा रही है। केवल फैंस ही नहीं बॉलीवुड के कई नामी चेहरे जैकी की तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में आए अपने नए गाने मुड़ मुड़ के देख के चलते जैकलीन (Jacqueline) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

Also read : Fukrey 3 वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 की शूटिंग शुरु हुई

इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी। यह एक पेप्पी डांस सॉन्ग है। जिसमें जैकलीन (Jacqueline) के किलर मूव्स हमें देखने को मिले थे. जैकलीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर जैकी के 58 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Also read: पहली फिल्म आते ही हो गई फ्लॉप तो करण देओल (Karan Deol) को आई ‘अपने 2’ की याद 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Jacqueline FernandezJacqueline Fernandez latest photoshoot
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue