इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kapil Sharma To Play Food Delivery Rider In Next Film: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को देश का हर शख्स जानता है। दरअसल कपिल शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से वे आज घर-घर में पहचाने जाते हैं। उनके शो द कपिल शर्मा शो का हर कोई दीवाना है। वहीं कपिल शर्मा ने वैसे तो 1-2 फिल्मों में भी काम किया है। अब ताजा जानकारी के अनुसार कपिल दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे राइटर-डायरेक्टर नंदिता दास की अगली फिल्म (Nandita Das Next Film) में नजर आएंगे, जिसमें उनका रोल भी काफी दिलचस्प होगा।
इस फिल्म में वो फूड डिलीवर राइडर के रोल में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब कपिल इस तरह के रोल में दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस महीने ओडिशा के भुवनेशनर में शुरू हो सकती है।
कपिल शर्मा ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हूं, इसलिए नहीं कि मैं फिल्म कर रहा हूं बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं। मैंने उन्हें एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है। उसके पास चीजों को देखने का एक अलग ही नजरिया है। इसलिए एक एक्टर के तौर मेरा काम सिर्फ वही करना है जो वो मुझसे करने के लिए कहेंगी। उनका काम मेरे से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा एक नया पक्ष देखने को मिलेगा।
Read More: Undekhi Season 2 Trailer Out सोनी लिव की सीरीज 4 मार्च को ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
Read More: Vikrant Massey And Sheetal Thakur Wedding Photo शादी के बंधन में बंधे विक्रांत और शीतल
Read More: Afsana Khan Mehendi Photos मेहंदी के फंक्शन में बिग बॉस 15 के पूर्व प्रतियोगी भी शामिल हुए
Read More: Pratik Sehajpal New Music video Rang Soneya प्रतीक के म्यूजिक वीडियो का पोस्टर लॉन्च हुआ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.