इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से 6 पेज की एक चिट्ठी भेजी गया। जिसको लेकर अरविन्द केजरीवाल ने ट्ववीट कर कहा :’आज एक और लव लेटर आया है।’ आपको बता दे पिछले शुक्रवार को भी केजरीवाल ने ट्वीट किया था और कहा था ‘जितना उनकी पत्नी नहीं डांटती उससे ज्यादा एलजी साहिब डांटते हैं।
बीजेपी LG के ज़रिए दिल्ली के लोगों की ज़िंदगी तबाह करने पर तुली है। रोज़ ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं।
![]()
lg vs kejriwallg vs kejriwal
मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूँ- जब तक आपका ये बेटा ज़िंदा है, चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूँगा। https://t.co/4l5zyLc2v9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2022
दरअसल आज सीएम केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना की ओर से छह पन्नों की चिट्ठी भेजी गई है. केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी LG के जरिए दिल्ली के लोगों की ज़िन्दगी तबाह करने पर तुली है। रोज ये किसी न किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं। मैं दिल्लीवासियों को भरोषा दिलाना चाहता हूं-जब तक आपका बेटा ज़िंदा है,चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा।
केजरीवाल और एलजी के बीच का विवाद तो वैसे काफी पुराना है,लेकिन इन दोनों की अदावतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। जिस तरह केजरीवाल एलजी के चिट्ठी के बाद ट्वीट करते हैं ,लगता है केजरीवाल इन दिनों मजाकिया मूड में हैं।
तभी तो पिछले शुक्रवार को केजरीवाल ने व्यंग्यात्मक अंदाज में ट्वीट कर कहा था “एलजी साहब जितना मुझे रोज डांटते हैं ,उतना तो मेरी पत्नी में भी नहीं डांटा। पिछले 6 महीने में जितना एलजी साहिब ने डांटा उतना तो मेरी पत्नी ने पूरी ज़िन्दगी में नहीं डांटा। एलजी साहेब थोड़ा CHILL करो और अपने सुपर बॉस को बोलो ,थोड़ा CHILL करें।
केजरीवाल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। वे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पीएम मोदी के इशारों पर ही एलजी वीके सक्सेना काम कर रहे हैं।