होम / Live Update / केरल के दंपति का दावा South Star Dhanush है उनका बेटा, कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन !

केरल के दंपति का दावा South Star Dhanush है उनका बेटा, कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन !

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 4, 2022, 3:33 pm IST
ADVERTISEMENT
केरल के दंपति का दावा South Star Dhanush है उनका बेटा, कोर्ट ने एक्टर को भेजा समन !

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
South Star Dhanush : फिल्म डायरेक्टर कस्थुरी राजा के बेटे धनुष को लेकर केरल के एक दंपति ने अजीबो-गरीब दावा किया है। उनका दावा जानकर हर कोई हैरान हैं। दरअसल, कपल का कहना है कि सुपरस्टार धनुष उनके बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल के रहने वाले कैथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने यह दावा करते हुए मद्रास हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था। जो पिछले कई सालों से चल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने धनुष को समन जारी किया है। धनुष को अपना बेटा बताने वाले कैथिरेसन ने अदालत में दावा किया था कि एक्टर ने डीएनए जांच का फर्जी दस्तावेज जमा किया था। जिसके लिए उन्होंने पुलिस जांच की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से उस आदेश को रद्द करने की मांग की थी जो साल 2022 में पारित किया गया था। इस आदेश में डीएनए रिपोर्ट को सही बताया गया था।

कोर्ट ने धनुष के खिलाफ समन जारी किया है

बता दें कि कैथिरेसन की याचिका को मदुरै हाई कोर्ट में खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में इस मामले में गुहार लगाई थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने धनुष के खिलाफ समन जारी किया है।

केरल के दंपत्ति का दावा है कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो फिल्म में करियर बनाने के लिए घर छोड़कर चला गया था। वहीं, एक्टर ने कैथिरेसन और मीनाक्षी के दावे को गलत बताया है। कपल एक्टर के माता-पिता होने के नाते 65 हजार रुपये हर महीने मुआवजे की मांग की है।

हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं धनुष

Dhanush Shared a Picture from The Gray Man

बता दें कि धनुष साउथ और बॉलीवुड में परचम लहराने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी हॉलीवुड मूवी ‘द ग्रे मैन’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। धनुष हाल ही में तमिल एक्शन फिल्म मारन में नजर आए थे। बॉलीवुड की बात करें तो पिछले साल वो अतरंगी रे में सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इस मूवी अक्षय कुमार भी उनके साथ थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut सलमान खान के साथ ईद मनाने पर हुई ट्रोल!

यह भी पढ़ें : हिंदी भाषा को लेकर अजय देवगन पर Sonu Nigam का ‘वार’, बोल दी ये बड़ी बात !

यह भी पढ़ें : Poonam Pandey लॉकअप शो से हुई बाहर, टॉपलेस होना भी नहीं आया काम!

यह भी पढ़ें : Arpita khan Eid Party भाईजान के साथ ईद का जश्न मनाने उमड़ा पूरा बॉलीवुड, वायरल हुई तस्वीरें

यह भी पढ़ें : Anushka Sharma जिम में विराट कोहली के साथ वर्कआउट करती आई नजर, वीडियो हुआ वायरल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Dhanushmadras high court

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT