इंडिया न्यूज़, मुंबई:
KRK Claims About The Kapil Sharma Show: एक्टर केआरके (कमाल आर खान) (KRK) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह फिल्मी दुनिया को लेकर अक्सर ऐसे खुलासे करते हैं, जिसे सुनकर लोग चौंक जाते हैं। हालांकि, उनके खुलासे कितने सच है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब केआरके ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma) को लेकर कुछ दावे किए हैं। उनका कहना है कि अपने शो पर किसी भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल मोटी रकम वसूलते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए मेकर्स को बड़ी रकम देनी पड़ती है।हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का ट्रेलर दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया गया था। वहीं केआरके ने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहते हैं, ‘बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर फ्री में नहीं चलता है। इसके लिए भारी-भरकम फीस देनी पड़ती है।
KRK and Kapil sharma
बुर्ज खलीफा के अलग-अलग दिन के लिए अलग चार्जेस होते हैं। जैसे गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए 1 करोड़ रुपए देना पड़ेगा। अगर बाकी दिनों में चलवाना है तो 70 से 90 लाख रुपये तक चार्ज किया जाता है। अभी ’83’ फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर चलाया गया था तो निमार्ताओं ने 1 करोड़ रुपये फीस दी होगी। ऊपर से मेकर्स को फिल्म की स्टारकास्ट और बाकी मेंबर्स का खर्च अलग उठाया होगा’।
इसके बाद केआरके ‘द कपिल शर्मा शो’ के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। वीडियो में वह कहते हैं, ‘कपिल शर्मा अपने शो पर किसी भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए 25 से 30 लाख रुपये लेते (Kapil charges rupees to promote a film on his show) हैं। मेरा मानना है कि एक्टर्स कपिल के शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए वहां जाते हैं। हालांकि, कपिल के शो में फिल्म का प्रमोशन करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है’।
उन्होंने आगे कहा, ‘कपिल शर्मा बेचारा एक कॉमेडियन है वह बहुत छोटा सा एक्टर है। और उसी फिल्म का प्रमोशन जब किसी बड़े शो में किया जाता है तो उसके लिए फिल्म निर्माताओं को 50 लाख रुपये देने पड़ते हैं’। इसके बाद केआरके कहते हैं कि आप समझ ही गए होंगे कि मैं किस बड़े स्टार के शो की बात कर रहा हूं। लोगों का मानना है कि केआरके सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन केआरके ने उनका नाम नहीं लिया।
Read More: Spider Man No Way Home Upcoming Sequel पर मेकर्स ने शुरू किया काम
Read More: The Batman फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन का नया मोशन पोस्टर रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook