इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kya Kar Diya Song: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और उमर रियाज (Umar Riaz) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘क्या कर दिया’ (Kya Kar Diya) रिलीज हो गया है, जिसने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि इस सॉन्ग में विशाल मिश्रा (Vishal Mishra Song) ने अपनी आवाज दी है।
Kya Kar Diya Song
वहीं इस गाने में जैस्मिन भसीन और उमर रियाज की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का यह गाना प्यार में मिले धोखे पर आधारित है। गाने को रिलीज हुए चंद ही मिनट हुए हैं, लेकिन इसपर फैंस ने व्यूज और लाइक्स की बरसात कर दी है। वीडियो में जैस्मिन भसीन और उमर रियाज की केमिस्ट्री भी देखने लायक है।
Read More: Shivangi Joshi And Mohsin Khan Upcoming Project नए प्रोजेक्ट में फिर साथ आएंगे नजर