Hindi News / Live Update / Letter Written To High Command Against Sidhu

सिद्धू के खिलाफ हाईकमान को लिखी चिट्ठी, सोनिया गांधी बुला सकती अनुशासन कमेटी की बैठक

नवजोत सिद्धू की राजनीतिक गतिविधियों से कई कांग्रेस नेता नाराज क्या हाईकमान कर सकता है अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई? पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बढ़ रही नाराजगी इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • नवजोत सिद्धू की राजनीतिक गतिविधियों से कई कांग्रेस नेता नाराज
  • क्या हाईकमान कर सकता है अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई?
  • पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बढ़ रही नाराजगी

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़। नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद से कई नेता सिद्धू को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर भी कार्रवाई की जा सकती है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक गतिविधियों ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हाल ही में सिद्धू ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

वो मुलाकात भी तब की गई जब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में जाने का आफर ठुकरा दिया और बिहार में एक नई राजनीतिक पारी शुरू करने की बात कही। ऐसे में जब सिद्धू ने पीके से मुलाकात की, तो कहा जाने लगा कि शायद वे किसी प्लान बी पर विचार कर रहे हैं।

क्या मिला सकते हैं पुराने दोस्त से हाथ

ये प्लान बी क्या होने वाला है, स्पष्ट नहीं, लेकिन ऐसी संभावना है कि वे अपने पुराने दोस्त से हाथ मिला सकते हैं। दरअसल जब नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी, तब उन्होंने कहा था कि पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त आज भी सबसे बढ़िया लगता है।

उनका ये कहना ही राजनीतिक गलियारों में अटकलों को बढ़ावा दे गया था। अभी तक सिद्धू के आगे की रणनीति की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनके ऐसे कदम कुछ संकेत जरूर दे रहे हैं।

इसके अलावा सिद्धू द्वारा एक बार पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ भी की जा चुकी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि मान उनके छोटे भाई जैसे हैं और अगर वे पंजाब में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो वे उनका साथ जरूर देने वाले हैं। पंजाब कांग्रेस के कई नेता उनके इस बयान से खफा नजर आए थे।

पीसीसी चीफ अमरिंद सिंह राजा ने की सिद्धू के खिलाफ एक्शन की मांग

अब पीसीसी चीफ अमरिंद सिंह राजा की तरफ से कांग्रेस हाईकमान को एक चिट्ठी लिखी गई है। उस चिट्ठी में सिद्धू के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है। कहा गया है कि उनके ऐसे बयानों की वजह से पंजाब में पार्टी कमजोर हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही सोनिया गांधी भी अनुशासन समिति की बैठक बुला सकती हैं। उस बैठक में सिद्धू के भविष्य पर कोई फैसला संभव है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने डेनमार्क में भारतीयों को किया संबोधित, कहा-दूसरे देशों में पूरी ईमानदारी से दिया योगदान

ये भी पढ़ें : कल लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो हनुमान चालीसा भी होगी, राज ठाकरे ने पत्र जारी कर किया ऐलान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

chandigarh newsChandigarh News in Hindicongress political newslatest chandigarh newslatest congress newslatest punjab newslatest punjab news in hindipunjab big breaking newsPunjab Breaking newspunjab breaking news in hindipunjab Newspunjab news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue