Hindi News / Live Update / Mathura News Agras Advocate Filed A New Suit In The Possession Of Shri Krishna Janmabhoomi

Mathura News : श्री कृष्ण जन्म भूमि के आधिपत्य में आगरा के अधिवक्ता ने किया नया वाद दायर

India News (इंडिया न्यूज़), (Veer Narayan Sharma) : मथुरा में श्री कृष्ण स्थान का मामला लगातार सुर्खियों में है। आज आगरा निवासी एक अधिवक्ता ने मथुरा सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में एक वाद दाखिल किया है। जिसमें मुस्लिम समाज को वहां जाने से रोके लगाने की मांग की गई है। न्यायालय ने आगरा […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), (Veer Narayan Sharma) : मथुरा में श्री कृष्ण स्थान का मामला लगातार सुर्खियों में है। आज आगरा निवासी एक अधिवक्ता ने मथुरा सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में एक वाद दाखिल किया है। जिसमें मुस्लिम समाज को वहां जाने से रोके लगाने की मांग की गई है। न्यायालय ने आगरा के अधिवक्ता द्वारा दायर प्रार्थना पत्र को वाद के रूप में 629/23 के रुप में दर्ज किया है।

अधिवक्ता ने कहा, वह हमारा गर्भ ग्रह है

आपको बता दें श्री कृष्ण जन्मस्थान एवं ईदगाह वाद मामले में कई वाद न्यायालय में पहले से लंबित हैं। आज दाखिल किए गए वाद में दो नक्शे दाखिल किए गए हैं। जिनमें एक नक्शे में गर्भ ग्रह है, जिसके नीचे का स्थान भी गर्भ ग्रह माना गया है। वाद दायर करने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि जिसको लोग मस्जिद कहते हैं हम उसे मस्जिद मानने को तैयार नहीं हैं। वह हमारा गर्भ ग्रह है जिसे औरंगजेब ने तोड़ा था। जो लोग विवादित ढांचा कह रहे हैं वह हिंदुओं का पवित्र पूजा स्थल है। हमको पूजा करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमारे गर्भ ग्रह में हमें पूजा करने से ना रोका जाए और मुसलमान को वहां जाने पर रोक लगाई जाए। अधिवक्ता सुरेंद्र गुप्ता ने आशा व्यक्त की है कि उन्हें निश्चित रूप से इस मामले में न्यायालय से न्याय मिलेगा।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

श्री कृष्ण जन्म भूमि के आधिपत्य में आगरा के अधिवक्ता ने किया नया वाद दायर

यह भी पढ़ें : Mirzapur News : डॉक्टरों ने की लापरवाही, नवजात का काटना पड़ा अंगूठा, डॉक्टर ने कहा, मेरी नही नर्स की है गलती

Tags:

india news localINDIA NEWS UPMathura Newsshri krishna janmabhoomi case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue