Hindi News / Live Update / Meena Kumari Gave Away Body In The Name Of Religion Did Halala With Father Actress Pain Spilled Out Said Between Me And A Prostitute

'मेरे और एक वेश्या के बीच'… धर्म के नाम पर सौपां शरीर, पिता के साथ किया हलाला, छलका एक्ट्रेस का दर्द

Meena Kumari Re-marriage: 90 की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था। जब वह 19 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म मेकर कमाल अमरोही से शादी की थी।

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Meena Kumari Re-marriage: 90 की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था। जब वह 19 साल की थीं, तब उन्होंने फिल्म मेकर कमाल अमरोही से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। कमाल से शादी करने के बाद एक्ट्रेस को तीन तलाक का दर्द सहना पड़ा और दोबारा शादी के लिए हलाला का दर्द सहना पड़ा।

  • हलाला से गुजरी मीना कुमारी
  • मुस्लिम धर्म के अनुसार
  • मीना ने सुनाई आपबीती

1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा गेहूं-चावल, सरकार के इस नए नियम से क्यों राशन कार्ड से कट जाएगा नाम?

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Actress

हलाला से गुजरी मीना कुमारी

मीना कुमारी एक समय हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शामिल थीं। उन्होंने कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और जल्द ही काफी मशहूर हो गईं। कम उम्र में ही एक्ट्रेस की शादी हो गई और कम उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मीना कुमारी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका असली नाम मेहजबीन बानो था। उनकी शादी फिल्म मेकर कमाल अमरोही से हुई थी। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया। लेकिन फिर दोनों ने दोबारा शादी कर ली। लेकिन इससे पहले मीना कुमारी को हलाला से गुजरना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मुझे धर्म के नाम पर अपना शरीर समर्पित करना होगा। मीना की शादी एक मशहूर एक्ट्रेस के पिता से हुई थी।

मुस्लिम धर्म के अनुसार

तलाक के बाद मीना और कमाल फिर एक दूसरे के करीब आए। दोनों ने फिर से शादी कर ली। लेकिन मुस्लिम धर्म के अनुसार इससे पहले मीना को हलाला की रात गुजारनी पड़ी। हलाला में उसी व्यक्ति से दोबारा शादी करने के लिए महिला को पहले किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करनी होती है और फिर उससे तलाक लेने के बाद ही वह अपने पहले पति से शादी कर सकती है। मीना कुमारी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उन्होंने सबसे पहले एक्ट्रेस जीनत अमान के पिता अमन उल्लाह खान से शादी की। उनके साथ संबंध बनाए। उनसे तलाक लिया और फिर कमाल से दूसरी शादी की।

पितृपक्ष में करेंगे ये एक गलती, होगी दुर्गति; भुगतने पड़ेंगे ये 5 पीड़ा  

मीना ने सुनाई आपबीती

हलाला के बाद मीना दर्द से कराह उठी थीं। उन्होंने कहा कि मुझमें और वेश्या में क्या अंतर है? इस बात का जिक्र एक्ट्रेस की जीवनी में भी है जिसमें लिखा है, ‘यह कैसी जिंदगी है कि मुझे धर्म के नाम पर अपना शरीर समर्पित करना पड़ा। अगर मेरे साथ ऐसा हो जाए तो मुझमें और वेश्या में क्या अंतर रह जाएगा? आपको बता दें कि मीना का निधन 1972 में महज 39 साल की उम्र में हो गया था।

90% लोग खा रहे हैं जहरीला लहसुन, कोमा में जा सकते हैं आप! खरीदते समय न करें ये गलती

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsMeena Kumarinews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue