Hindi News / Live Update / Mp Election 2023 Kailash Vijayvargiya Got Ticket Akashs Supporters Demonstrated Strength

MP Election 2023 : कैलाश विजयवर्गीय को मिला टिकट, आकाश के समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन

India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होते ही मध्य प्रदेश की सियासत एकाएक गर्मा गई है। कांग्रेस के साथ-साथ खुद बीजेपी में भी हलचल मच गई है। सबसे ज्यादा शोर इंदौर की राजनीति को लेकर हो रहा है। कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से बीजेपी […]

BY: Chandramani Shukla • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होते ही मध्य प्रदेश की सियासत एकाएक गर्मा गई है। कांग्रेस के साथ-साथ खुद बीजेपी में भी हलचल मच गई है। सबसे ज्यादा शोर इंदौर की राजनीति को लेकर हो रहा है। कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि कैलाश विजयवर्गीय खुद पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं हैं।

आकाश विजयवर्गीय के टिकट कटने की आशंका

अब कैलाश विजयवर्गीय और उनके समर्थकों को उनके बेटे वर्तमान में इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के टिकट कटने की आशंका लग रही है। इसी आशंका से अब विजयवर्गीय समर्थक पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने लगे हैं। इसी कड़ी में आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिलाने का दबाव बनाने के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में भोपाल बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इंदौर से पांच बसों और अन्य गाड़ियों से यह समर्थक भोपाल पहुंचे थे। प्रदेश कार्यालय में समर्थकों की चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव से बंद कमरे में मुलाकात हुई। मुलाकात में हुई चर्चा को लेकर सभी खामोश हैं। समर्थक भी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

MP Election 2023 : कैलाश विजयवर्गीय को मिला टिकट, आकाश के समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन

कैलाश विजयवर्गीय चुनावी पिच से दूर

मगर इशारा जरूर कर रहे हैं कि, आकाश विजयवर्गीय को भी टिकट मिलना चाहिए। अब इस मामले में माना जा रहा है कि अगर आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटा तो, समर्थक खामोश नही रहेंगे। जिसका नुकसान पार्टी को हो सकता है। गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय पिछले कुछ समय से चुनावी पिच से दूर हैं, और वो लगातार संगठन के लिए काम कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्हे पश्चिम बंगाल का प्रभारी भी बनाया गया था। जिसमें कुछ हद तक उन्हे सफलता भी मिली है।

केन्द्रीय नेतृत्व का अप्रत्याशित फैसला

लेकिन इस चुनाव में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अप्रत्याशित फैसला लेते हुए तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा और राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर संगठन के लिए काम कर रहे कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर वन से टिकट देकर सबको हैरान कर दिया है।

भाजपा के इस फैसले के बाद अब राजनीतिक पंडित अपने-अपने सियासी गणित लगाने में जुट गए हैं। कुछ लोगों का यह मानना है कि भाजपा की दूसरी सूची की तर्ज पर ही चौथी सूची में भी चौकाने वाले नाम आ सकते हैं। माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी केन्द्रीय नेतृत्व पन्ना से विधानसभा के चुनावी रण में उतार सकता है।

ये भी पढे़:

Tags:

indianews hindiindianews.comMadhya Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue