Hindi News / Live Update / National Cinema Day Offer On 20th September You Will Get Movie Tickets For Just 99 Rupees How To Book Them Pvr Inox Cinepolis Carnival Miraj City Pride Asian

20 सितंबर को बल्ले बल्ले! सिर्फ 99 में मिलेगी मूवी टिकट, जान लें बुक करने का तरीका

National Cinema Day Offer: अगर आप भी हॉल में मूवी देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब आप 99 रुपये में कोई भी मूवी टिकट खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत चाहे PVR हो या सिनेपोलिस, आपको 300-400 रुपये में मिलने वाली मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी।

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), National Cinema Day Offer: अगर आप भी हॉल में मूवी देखना पसंद है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब आप 99 रुपये में कोई भी मूवी टिकट खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत चाहे PVR हो या सिनेपोलिस, आपको 300-400 रुपये में मिलने वाली मूवी टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी। 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन लगभग सभी सिनेमाघर अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर यह ऑफर देंगे।

99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप PVR Cinemas, CINEPOLIS, BOOKMYSHOW, Paytm, INOX, CARNIVAL ऑनलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको ऑफर दिख जाएंगे।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

National Cinema Day Offer

जानें कैसे पाएं ऑफर

सबसे पहले ऐप पर जाएं और अपनी लोकेशन चुनें। इसके बाद मूवी चुनें और तारीख में सिर्फ 20 सितंबर चुनें। इसके बाद बुक टिकट (कीमत 99 रुपये दिख रही है) के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब सीट चुनें और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट करने के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी।

कौन है नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस? इस लड़की को KISS करके मचाई थी हलचल

इस बात का ध्यान रखें

आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको मूवी टिकट 99 रुपये में ही मिलेगी। लेकिन थिएटर के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज (टैक्स, हैंडलिंग चार्ज) देने होंगे। अगर आप ऑफलाइन 99 रुपये में मूवी टिकट लेना चाहते हैं तो सिनेमा डे के दिन अपने नजदीकी मूवी हॉल में जाएं। वहां टिकट काउंटर पर जाएं और सीट और समय बताकर टिकट बुक करें।

कहां मिलेगा ऑफर

आपको बता दें कि यह ऑफर PVR, MIRAJ, CITY PRIDE,  INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है। हालांकि, यह थिएटर की शर्तों पर भी निर्भर करेगा।

6 से ज्यादा बार रेप, बिना कपड़ों के शूट हुआ सीन…, बॉलीवुड की इकलौती फिल्म जिसने मचाया खूब बवाल

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsNational Cinema Daynews indiaPVRTech News Hinditoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue