संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Netflix First Arabic Movie Ashab Wala Aaz: नेटफ्लिक्स (Netflix) की पहली अरबी फिल्म Ashab Wala Aaz इस बार चर्चा में है। दरअसल इस फिल्म को लेकर अरब और मिस्त्र के देशों में बड़ा बवाल (Arab Movie Controversy) मच गया है। बता दें कि फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे हैं, जिन्हें देख लोग गुस्से से भड़क गए हैं और फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि ‘अशब वाला आज’ इटली की फिल्म ‘Perfect Strangers’ का अरबी रीमेक है, जिसमें लीड हिरोइन को अंडरवेयर उतारते दिखाया गया है। इसे देख मुस्लिम देशों में गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए अरब समाज को भ्रष्ट करने के साथ ही अरब देशों की संस्कृति को निशाना बनाने की कोशिश की गई है।
वहीं मिस्र में इस सीन पर विरोध किया जा रहा है क्योंकि लीड हिरोइन मोना जाकी (Mona Zaki) मिस्र की बड़ी स्टार हैं। वहां के लोगों का मानना है कि आखिर उनके जैसी स्टार इस तरह का सीन कैसे कर सकती है? कई आलोचकों ने ऐक्ट्रेस पर आपत्तिजनक सीन्स का हिस्सा बनने पर विरोध जताया है। आलोचकों का कहना है कि यह फिल्म समलैंगिकता को बढ़ावा देने वाली है। यह मिस्र के समाज की नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों पर हमला है। बता दें कि इस मूवी को कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में बनाया गया है। मुस्लिम देशों में इस फिल्म को लेकर खूब बवाल मच रहा है। खासकर मिस्त्र को कई सीन्स पर आपत्ति है।
इस फिल्म के एक सीन में एक पिता अपनी बेटी से कहता है कि वह यह फैसला लेने के लिए पूरी तरह आजाद है कि वह बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करना चाहती है या नहीं। वहीं एक और सीन है, जिसमें एक महिला दूसरे आदमी के साथ डिनर पर जाने से पहले अपना अंडरवेयर उतार देती है। इसी सीन पर बड़ा बवाल हो गया है और आलोचक कह रहे हैं कि इसके जरिए लोगों को मानसिक रूप से भ्रष्ट करने की कोशिश की जा रही है। फिल्म के कुछ और सीन्स पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही हैं। इनमें से एक वह सीन है, जिसमें एक आदमी खुद के समलैंगिक होने के बारे में खुलासा करता है। उसके इस खुलासे पर दोस्त हैरान रह जाते हैं।
फिल्म की कहानी 7 दोस्तों और उनकी डिनर पार्टी के इर्द-गिर्द घूमती है। डिनर टेबल पर इन 7 दोस्तों की निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे खुलासे होते हैं कि आपसी रिश्ते ही बदल जाते हैं। ट्विस्ट तब आता है जब पार्टी की होस्ट सभी से एक गेम में हिस्सा लेने को कहती है। उस गेम में सारे दोस्त एक-दूसरे के साथ अपने मेसेज, ईमेल और तस्वीरें एक्सचेंज करते हैं। यहीं से उनके आपसी रिश्तों की कड़ी अग्निपरीक्षा शुरू होती है।
Read More: Kangana Ranaut To Debut On OTT रियलिटी शो को होस्ट करेंगी एक्ट्रेस
Read More: Prabhas Starrer Radhe Shyam New Release Date अब इस दिन थियेटर्स में दिखेगी मूवी
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.