Hindi News / Live Update / New Born Pushpa Style

New Born Pushpa Style: पैदा होते ही बच्चे ने दिखाया 'पुष्पा' वाला स्वैग, लोग बोले – ‘ये झुकेगा नहीं’

इंडिया न्यूज़, डेस्क। New Born Pushpa Style: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa Movie) जबसे रिलीज हुई है। इसके गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाने की बाढ़ आ गई है। इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। क्या आम, क्या खास… हर कोई इस फिल्म के […]

BY: Kumar Anjesh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, डेस्क।

New Born Pushpa Style: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa Movie) जबसे रिलीज हुई है। इसके गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाने की बाढ़ आ गई है। इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। क्या आम, क्या खास… हर कोई इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इसी बीच एक नवजात बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Also read: शादी की रस्म के दौरान ही जब भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन, viral Video में देखें आगे का मन्ज़र

जब नवजात बच्चे (New Born) ने की ‘पुष्पा’ की एक्टिंग :
नवजात बच्चे का वीडियो देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस वीडियो में बच्चा ‘पुष्पा’ फिल्म के फेमस डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ पर एक्टिंग करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो हैरान कर देने वाला है। वीडियो में बच्चा जन्म के बाद कैमरे पर कुछ ऐसा करता दिखाई देता है, जो अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल से मैच करता है।

New Born Pushpa Style Video:

नवजात बच्चे(New Born) का यह स्वैग देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उसके फैन हो गए हैं। कुछ ही सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ है। इस दौरान वह ‘पुष्पा’ फिल्म का सिग्नेचर स्टेप करता नजर आ रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में आपको पुष्पा फिल्म का डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ भी सुनाई दे रहा होगा

Also read: AFTER MARRIAGE लड़कियां न करें ये मिस्टेक, नहीं तो हो सकती हैं मुश्किलें
ये ‘झुकेगा नहीं..’ का सबसे क्यूट वर्जन है :
यह क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट किया, ‘मां ने कुछ ज्यादा ही पुष्पा फिल्म देख लिया होगा।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘मैं झुकेगा नहीं.. का अब तक का सबसे क्यूट वर्जन।’

 

Tags:

Ajab Gajab NewsAllu ArjunAllu Arjun Pushpanew bornPushpa MovieTrending Videovideo goes viralviral VideoZara Hatke
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue