Hindi News / Live Update / Oh My Ghost First Look

Oh My Ghost First Look हाथ में कटार पकड़े सनी लियोन का डेंजरस लुक आया सामने

इंडिया न्यूज, मुंबई: Oh My Ghost First Look: बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की अपकमिंग मूवी Oh My Ghost का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। बता दें कि इस पोस्टर में सनी लियोन हाथ में कटार पकड़े हुए निडर अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को साउथ के […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Oh My Ghost First Look: बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की अपकमिंग मूवी Oh My Ghost का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। बता दें कि इस पोस्टर में सनी लियोन हाथ में कटार पकड़े हुए निडर अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को साउथ के स्टार विजय सेतुपति ने शेयर किया और पूरी टीम को बधाई दी। वहीं बता दें कि सनी लियोन ने भी इस फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, ‘हर रानी की एक हिस्ट्री होती है, लेकिन ये तो मिस्ट्री की रानी है। बता दें कि Oh My Ghost एक तमिल हॉरर कॉमिडी है, जिसे युवान ने डायरेक्ट किया है। युवान ने हाल ही इस फिल्म और सनी लियोनी के किरदार के बारे में अहम जानकारी दी।

युवान ने बताया, ‘सनी लियोनी के कैरेक्टर के बारे में खास बात यह है कि वह फिल्म की हीरो भी है और विलेन भी। कई ऐसे पल आएंगे, जहां वह एकदम सॉफ्ट लगेंगी और फिर ऐसे भी पल हैं, जहां वह अपना अहंकार भरा रूप भी दिखाती हैं। इस रोल में सनी लियोनी को दोनों तरह के इमोशन्स दिखाने थे और उन्होंने कमाल का काम किया है।’ वहीं युवान ने आगे बताया कि सनी लियोनी में एक और खास बात है। वह यह कि जब तक सीन सही ढंग से न हो जाए, वह रीटेक देने से नहीं घबरातीं। सनी लियोनी ने इस रोल के लिए एक महीने पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर दी थी। चूंकि फिल्म तमिल भाषा में बनी है, इसलिए सनी के लिए सेट पर एक तमिल ट्यूटर भी रखा गया था। युवान ने बताया कि अब सनी लियोनी बहुत अच्छी तमिल भाषा बोलती हैं। इसीलिए युवान अब तमिल में भी सनी लियोनी से ही डबिंग करवाना चाहते हैं।

Read More: Amazon Prime Video Movie Ending Things मार्वल के इस सुपरहीरो के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी प्रियंका चोपड़ा

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Sunny Leone
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue