Hindi News / Live Update / One Shot In The Morning Will Clean Your Stomach Consume Amla Powder In This Way

Amla Powder Benefits For Constipation: सुबह एक शॉट से होगा आपका पेट साफ, इस तरह से करें आंवला चूर्ण का सेवन।

सुबह पेट ठीक से साफ नहीं होता है तो पूरा दिन शरीर में भारीपन रहता है। कुछ लोगों को पाचन संबंधी समस्या होने लगती है और कुछ लोगों के गैस के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। इसलिए रोजाना पेट साफ होना आवश्यक है।अब बात आती है किसी ऐसे घरेलू नुस्खे की जिसे तैयार करने में […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

सुबह पेट ठीक से साफ नहीं होता है तो पूरा दिन शरीर में भारीपन रहता है। कुछ लोगों को पाचन संबंधी समस्या होने लगती है और कुछ लोगों के गैस के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। इसलिए रोजाना पेट साफ होना आवश्यक है।अब बात आती है किसी ऐसे घरेलू नुस्खे की जिसे तैयार करने में अधिक समय ना लगता हो और जिसका असर पहली ही बार में नजर आता हो।

कब्ज दूर करने का घरेलू नुस्खे।

1.1 चम्मच आंवला चूर्ण रात को एक गिलास पानी में घोलकर रख दें।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

constipation

2.सुबह उठने के बाद सबसे पहले इस पानी का सेवन करना है।

3.आप इस पानी को छलनी में सूती कपड़ा रखकर छान लें ताकि इसके महीन रेशे और घुला हुआ चूर्ण पानी में ना आए।

4.अब इस पानी को पी लें शुरू में यह पानी आपको कड़वा लगेगा लेकिन कुछ ही दिन में जीभ को इसका स्वाद भाने लगेगा और आपके पेट को इसके लाभ मिलने लगेंगे।

5.यदि आपको यह पानी पीने में ज्यादा ही दिक्कत हो रही है तो आप सुबह के समय एक चम्मच आंवला चूर्ण का सेवन पानी के साथ करें और यह भी खाली पेट ही करना है।

कब नहीं करना है इसका सेवन। 

1.यदि आपकों सांस संबंधी कोई बीमारी है, खांसी है, लंग्स में कोई समस्या है तब आपको इस विधि को नहीं अपनाना है।

2.इस पानी के सेवन के बाद कुछ दिन आपको यूरिन अधिक मात्रामें आए या बार-बार यूरिन जाना पड़े. यदि यह समस्या 7 से 10 दिन में ठीक होना शुरू नहीं होती है तो आप इस पानी का सेवन करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से बात करें।

3.इस पानी के सेवन के बाद आपको खांसी हो जाए या कमजोरी लगे तो पानी का सेवन बंद कर दें।

ये भी पढ़े- Sonia Gandhi’s Mother’s Death:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का इटली में हुआ निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार।

Tags:

constipationhealth news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue