Hindi News / Live Update / Pm Modi Mp Visit Pm Modi Attacks Congress In Madhya Pradesh Makes These Allegations

PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, लगाए ये आरोप

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi MP Visit: चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैलियों का दौर जारी है। पीएम मोदी आज प्रदेश के दमोह पहुंचे हैं, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 2014 में […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi MP Visit: चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैलियों का दौर जारी है। पीएम मोदी आज प्रदेश के दमोह पहुंचे हैं, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सबसे पहले कांग्रेस की भ्रष्टाचार मशीन के सभी पहिए पंचर कर दिए।

पीएम ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने का समय है। यह वह पार्टी है जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है; कांग्रेस के लिए राज्य और देश का विकास है।” महत्वपूर्ण नहीं है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

PM Modi MP Visit

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। जब रिमोट काम करता है तो सनातन (धर्म) को गाली देते हैं। कल, जब रिमोट काम नहीं कर रहा था तो उन्होंने पांडवों के बारे में बात की और कहा कि पांच हैं भाजपा में पांडव। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

‘लाल डायरी और सट्टेबाजी एप का किया जिक्र

पीएम मोदी ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी है और राजस्थान में कांग्रेस के कुकर्मों की ‘लाल डायरी’ है…कांग्रेस का मतलब है ‘बर्बरता की गारंटी’…इन’ कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने झूठे वादों की झड़ी लगा दी। पार्टी जानती है कि मप्र के युवा उनके भ्रष्टाचार के ट्रैक रिकॉर्ड के कारण उन पर भरोसा नहीं करते हैं। 2018 में उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन किसानों ने वादा निभाया 15 महीने तक इंतजार किया और फिर भी कुछ नहीं किया गया।”

चंद्रयान-3 की सफलता पर क्या कहा

पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का गुणगान हो रहा है। भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंच गया है, जहां कोई देश नहीं पहुंच सका। भारत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन की चर्चा हर तरफ हो रही है। हमारे खिलाड़ी हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

mp electionMP Election 2023PM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue