होम / PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने 'रैपिड रेल' का किया उद्घाटन, कही यह बड़ी बात

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने 'रैपिड रेल' का किया उद्घाटन, कही यह बड़ी बात

Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 20, 2023, 3:40 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: पीएम मोदी ने कहा किन आज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है। आज भारत की पहली रैपिड रेल सेवा नमो भारत ट्रेन राष्ट्र को समर्पित हुई है। उन्होंने कहा कि साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत का संचालन शुरू हो गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने प्रथम चरण में साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन का उद्धाटन किया। इस रैपिडएक्स ट्रेन को नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।

पुराने दिन को किया याद

पीएम ने ट्रेन के बारे में बताते हुए कहा, “मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है। मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है। हमारे यहां नवरात्रि में शुभ कार्य की परंपरा है। देश की पहली नमो भारत ट्रेन को भी मां कात्यायनी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। इस नई ट्रेन में ड्राइवर से लेकर सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। ये भारत की नारीशक्ति के बढ़ते कदम का प्रतीक है।”

मेड इन इंडिया है, भारत की अपनी ट्रेन- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि आज जो तेज रफ्तार नमो भारत शुरू हुई है, वो मेड इन इंडिया है, भारत की अपनी ट्रेन है। अभी प्लेटफार्म पर स्क्रीन डोर के सिस्टम का लोकार्पण हुआ है, वो भी मेड इन इंडिया है। नमो भारत, भविष्य के भारत की झलक है। नमो भारत, इस बात का भी प्रमाण है कि जब देश की आर्थिक ताकत बढ़ती है, तो कैसे हमारे देश की तस्वीर बदल जाती है।”

देश में 10 गुना अधिक इथेनॉल उत्पादन हो रहा- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि फसल कटने के बाद जो अवशेष बचते हैं, उनका भी लाभ हमारे किसानों को मिले, इसपर भी हमारी सरकार काम कर रही है। इसके लिए पूरे देश में बायोफ्यूल और इथेनॉल यूनिट लगाई जा रही है। 9 वर्ष पहले की तुलना में आज देश में 10 गुना अधिक इथेनॉल उत्पादन हो रहा है। इस उत्पादन से अब तक लगभग 65,000 करोड़ रुपये हमारे किसानों की जेब में गए हैं।

ये भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT