(इंडिया न्यूज़, Regional Film City is going to be built in Gorakhpur): उत्तर प्रदेश सरकार की पहल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहली रीजनल फिल्म सिटी बनने जा रही है। फिल्म सिटी की बनने की पहल गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने की है। बता दें कि जीडीए ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जगह भी चिन्हित कर ली है। नदौर में प्रशासन से इसके लिए 100 एकड़ जमीन मांगी है। प्रशासन के मुहर लगाते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
बता दे, जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि ताल नदौर की करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन हैं, जिसमें से 100 एकड़ फिल्म सिटी के लिए मांगी गई है। जीडीए की टीम ने मुंबई से आए फिल्म उद्योग के अधिकारियों संग नदौर ताल का निरीक्षण किया। गोरखपुर एवं कुशीनगर हवाई सुविधा होने से कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। सड़क एवं रेलमार्ग से भी गोरखपुर के जुड़े होने एवं अच्छे होटल के कारण भी यहां काफी संभावनाएं हैं।
Regional Film City is going to be built in Gorakhpur
सांसद रवि किशन बोले-
रवि किशन ने कहा, कि 100 एकड़ की जमीन पर फ़िल्म सिटी बनने के लिए आज महाराज जी ने सौगात दी दी, जिसको लेकर अब रवि किशन ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया, ओर कहा अब किसी कलाकार को दर दर भटकना नही पड़ेगा।