India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance Bill: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक सोमवार 7 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के सभी दलों ने इस बिल का विरोध किया। सदन में चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर नौकरशाह मंत्री के प्रति उत्तरदाई नहीं है तो यह बिल अराजकता फैलाएगा।
मनोज झा ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी में एक टीचर थे एक बार उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि राजस्थान में एक सेठ थे जो अचानक एकदम सांप-सांप चिल्लाने लगे तभी लोग उनके पास आए तो उन्होंने बताया कि सांप उनके पेट पर से चला गया उसने काटा तो नहीं लेकिन रास्ता देख कर चला गया।
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब बड़े बहुमत के साथ देश में सरकार बनती है तो अच्छे ख्याल भी आते हैं और निम्न दर्जे के ख्याल भी आते हैं। आपकी केंद्र में सरकार है इतने राज्यों में सरकारें हैं आपको इतनी सरकारों का करना क्या है इतनी पावर का आखिर क्या करेंगे।
आरजेडी सांसद ने कहा कि मैं इस बिल को अरविंद केजरीवाल या दिल्ली की आप सरकार का बिल नहीं मानता बल्कि यह पास हुआ तो आने वाले समय में उन पर भी गाज गिरेगी जो आज का समर्थन कर रहे हैं। हम वादा करते हैं कि हम तब भी इनके साथ खड़े होंगे जो आज बिल का समर्थन कर रहे है।
ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में दिखे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.