Hindi News / Live Update / Rjd Mp Manoj Jha Said In Rajya Sabha On Delhi Ordinance Bill Said Will You Do With So Much Power

Delhi Ordinance Bill पर राज्यसभा में बोले आरजेडी सांसद मनोज झा, कहा- इतनी पावर का करेंगे क्या

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance Bill: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक सोमवार 7 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के सभी दलों ने इस बिल का विरोध किया। सदन में चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर नौकरशाह मंत्री के प्रति उत्तरदाई नहीं […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance Bill: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक सोमवार 7 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के सभी दलों ने इस बिल का विरोध किया। सदन में चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर नौकरशाह मंत्री के प्रति उत्तरदाई नहीं है तो यह बिल अराजकता फैलाएगा।

मनोज झा ने राज्यसभा में सुनाई कहानी 

मनोज झा ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी में एक टीचर थे एक बार उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि राजस्थान में एक सेठ थे जो अचानक एकदम सांप-सांप चिल्लाने लगे तभी लोग उनके पास आए तो उन्होंने बताया कि सांप उनके पेट पर से चला गया उसने काटा तो नहीं लेकिन रास्ता देख कर चला गया।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

आप इतनी पावर का क्या करेंगे- मनोज झा

इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब बड़े बहुमत के साथ देश में सरकार बनती है तो अच्छे ख्याल भी आते हैं और निम्न दर्जे के ख्याल भी आते हैं। आपकी केंद्र में सरकार है इतने राज्यों में सरकारें हैं आपको इतनी सरकारों का करना क्या है इतनी पावर का आखिर क्या करेंगे।

बिल का समर्थन करने वालों पर भी गाज गिरेगी

आरजेडी सांसद ने कहा कि मैं इस बिल को अरविंद केजरीवाल या दिल्ली की आप सरकार का बिल नहीं मानता बल्कि यह पास हुआ तो आने वाले समय में उन पर भी गाज गिरेगी जो आज का समर्थन कर रहे हैं। हम वादा करते हैं कि हम तब भी इनके साथ खड़े होंगे जो आज बिल का समर्थन कर रहे है।

ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में दिखे पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह

Tags:

Delhi OrdinanceDelhi Ordinance 2023Delhi Ordinance Billdelhi ordinance bill in parliamentdelhi ordinance bill newsdelhi ordinance newsDelhi Ordinance RowDelhi Service Bill:Delhi Services BillManoj Jhamanoj jha on delhi service bill
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue