Hindi News / Live Update / Sonakshi Sinha Is Pregnancy Rumours Actress Appearance With Husband Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha के घर गूंजेगी किलकारी? इस तरह पति जहीर संग बाहर निकली एक्ट्रेस

Sonakshi Sinha के घर गूंजेगी किलकारी? इस तरह पति जहीर संग बाहर निकली एक्ट्रेस | Sonakshi Sinha's house will resonate with the sound of a baby, this is how the actress went out with her husband Zaheer

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha Pregnancy: सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इकबाल अपनी शादी के बाद रोमांटिक हनीमून के बाद शहर में वापस आ गए हैं। बता दें की दोनों ने सात साल तक डेटिंग करने के बाद 23 जून, 2024 को एक-दूसरे के साथ शादी की थी। जहाँ उनके फैंस नवविवाहित जोड़े को अपनी दोस्ती से शहर में रंग-बिरंगे अंदाज़ में देखने के लिए उत्साहित थे, वहीं उनके सार्वजनिक रूप से दिखने से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा मिल गई है। एक बार फिर एक्ट्रेस को नए लुक में देख कर फैंस ने अटकलें लगानी शुरु कर दी की वह प्रोग्नेंट हैं।

  • सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इकबाल डेट पर निकले
  • फैंस ने लगाई प्रेग्नेंसी की अटकलें
  • ज़हीर के साथ प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सोनाक्षी

सड़कों पर इस हालत में नजर आई Jasmine Bhasin, वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Sonakshi Sinha Pregnancy

सोनाक्षी सिन्हा-ज़हीर इकबाल डेट पर निकले

हाल ही में अपने डेट पर निकले सोनाक्षी सिन्हा को एक काले रंग की पोल्का ड्रेस में देखा गया, जिसकी कमर बंधी हुई थी। एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई हील्स और खुले बालों के साथ पेयर किया हुआ था। वीडियो में, हम सोनाक्षी और उनके पति ज़हीर इकबाल को रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देख सकते हैं, जब पैप्स ने उनकी तस्वीरें खींचीं। एक्ट्रेस अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके पति ने उन्हें सीढ़ियों से उतरने में मदद की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

‘लोग मुझे कहते थे चुड़ैल’, सुशांत की मौत के चार साल बाद Rhea Chakraborty ने कैसे शुरू किया ‘चैप्टर2’

फैंस ने लगाई प्रेग्नेंसी की अटकलें

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया,फैंस ने तुरंत पोल्का-डॉटेड ड्रेस पर ध्यान दिया, जिसने सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी। एक यूजर ने पूछा, “क्या वह प्रेग्नेंट हैं?”। दूसरे ने लिखा, “ये भी प्रेग्नेंट हो गई क्या।” बता दें कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पोल्का ड्रेस पहनी हैं, और अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा पोस्ट में पोल्का डॉट ड्रेस चुनी।

एक बार फिर क्यों सुर्खियों में आ गया Aamir Khan का तलाक, दूसरी पत्नी बोली- तलाक से खुश…

ज़हीर के साथ प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सोनाक्षी

इससे पहले, नवविवाहित जोड़े, सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल को एक अस्पताल के बाहर देखा गया था और उन्होंने पैप्स को पोज नहीं दिए। इससे लोगों ने अनुमान लगाया कि यह जोड़ी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थी। बाद में, अपने एक इंटरव्यू में, सोनाक्षी ने शादी के बाद अपने जीवन के बारे में खुलकर बात की और कहा, “एकमात्र बदलाव यह है कि अब हम अस्पताल नहीं जा सकते क्योंकि जैसे ही आप निकलो लोगों को लगता है कि आप प्रेग्नेंट हैं। बस यही एक अंतर है।”

फिल्म सेट पर आखिर क्यों पिटने वाले थे Vicky Kaushal, 500 लोगों से बचाई थी अपनी जान

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiasonakshi sinhatoday india newsZaheer Iqbalइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue