इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sukesh Chandrasekhar Extortion Case: 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) कोई आम ठग नहीं है। तिहाड़ जेल के भीतर रहते हुए उसने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी को जाल में फंसा लिया। सुकेश ने उनको यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा। अदिति सिंह को उसपर यकीन हो गया और उन्होंने जैसा कहा गया, वैसे पेमेंट कर दिया।
फोन के दूसरी तरफ बैठा कोई ठग है, इसका अहसास उन्हें महीनों बाद चला। पूरी कहानी में इतने ट्विस्ट हैं कि इसपर फिल्म बनाने को लेकर बॉलीवुड में मारामारी हो सकती है। सुकेश वही ठग है जिसके साथ वित्तीय लेन-देन के चलते अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पिछले दिनों पूछताछ हुई। दरअसल रैनबैक्सी जैसी कंपनी का मालिक रहा कारोबारी जेल में है। जमानत की कोशिश में लगी उसकी पत्नी घंटों फोन पर किसी से पेमेंट की बात करती रहती है। उसे यकीन हो चला है कि वह भारत सरकार के बड़े अधिकारियों से बात कर रही है।
यहां तक कि गृह सचिव से भी। वह गृह मंत्री से मुलाकात कराने को कहती है। उस महिला को यह अहसास होने में महीनों लग जाते हैं कि जिस शख्स से वह बात कर रही है, वह कोई अधिकारी नहीं, बल्कि एक आला दर्जे का ठग है। इस वक्त तक करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी थी। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अदिति सिंह को जुलाई में अलर्ट किया। उसके बाद उन्होंने चैट्स को रिकॉर्ड करना शुरू किया। फिर उन्होंने वह रिकॉर्डिंग्स ईडी को दीं और दिल्ली पुलिस में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी और ठगी का केस दर्ज कराया। ईडी ने दिल्ली की एक अदालत के सामने कुल 84 रिकॉर्डिंग्स पेश की हैं।
सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में है, मगर जेल के भीतर से ही उसने इतनी बड़ी ठगी को अंजाम दिया। जिन अधिकारियों का नाम लेकर सुकेश ने अदिति को ठगा, अभी तक उनमें से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
वहीं ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) पर पानी की तरफ पैसा बहाया।
उन पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए। गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंर्पोटेड क्रॉकरी दीं। 52 लाख रुपये का एक घोड़ा दिया। चार पर्शियन बिल्ली भी गिफ्ट कीं। एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये है। यही नहीं, जैकलीन के लिए सुकेश ने चार्टर्ड फ्लाइट्स पर कई करोड़ रुपये खर्च किए।
सुकेश चंदशेखर और फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी ईडी ने आमने-सामने बैठाकर मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से पूछताछ की। इस दौरान नोरा ने सुकेश से बातचीत और मुलाकात से साफ इनकार किया। हालांकि सुकेश ने कहा कि उसने पिछले साल 21 दिसंबर को एक ईवेंट के दौरान बात की थी।
वहीं, सुकेश ने नोरा को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट करने की बात स्वीकार की है। वहीं, एक्ट्रेस ने कई कीमती बैग और अन्य सामान मिलने की बात से इनकार किया है। हालांकि वह व्हाट्सएप पर सुकेश से बात करती थीं। साथ ही ईडी की पूछताछ में पता चला है कि नोरा को भी सुकेश ने खुद का नाम शेखर बताया था।
Also Read: Vicky Kaushal And Katrina Kaif शादी के बाद इस प्रोजेक्ट में एक साथ आएंगे नजर!
Read More: Miss World 2021 Postponed मिस इंडिया मानसा वाराणसी हुई कोरोना पॉजिटिव
Read More: John Abraham Birthday असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली
Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की
मतदान हुए 19 दिन हो चुके हैं और कैलिफोर्निया ने अभी तक आधिकारिक तौर पर…
India News( इंडिया न्यूज़),Yamuna Express Way Accident: नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई…
इस सूची में 208 विदेशी खिलाड़ी, 12 अनकैप्ड विदेशी प्रतिभाएँ और 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद…
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…