ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Taapsee Pannu Starrer Movie Looop Lapeta नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, ताहिर राज भसीन बने हैं रोमांटिक हीरो

Taapsee Pannu Starrer Movie Looop Lapeta नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, ताहिर राज भसीन बने हैं रोमांटिक हीरो

BY: Prachi • LAST UPDATED : January 8, 2022, 12:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Taapsee Pannu Starrer Movie Looop Lapeta नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, ताहिर राज भसीन बने हैं रोमांटिक हीरो

Taapsee Pannu Starrer Movie

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Taapsee Pannu Starrer Movie Looop Lapeta: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने उम्दा अभिनय के चलते दर्शकों के दिलों पर राज करती है। उनकी अभिनीत कई फिल्में बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है। अब बता दें कि सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ये फिल्म बनाने वाले निर्माता तनुज गर्ग के मुताबिक फिल्म लूप लपेटा 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है।

फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Looop Lapeta) में वह तापसी पन्नू के साथ रोमांटिक लीड में दिखने वाले हैं। वहीं बता दें कि वूूट सेलेक्ट पर अपनी सीरीज ‘रंजिश ही सही’ और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के लिए चल रहे प्रचार में शामिल अभिनेता ताहिर राज (Tahir Raj Bhasin) भसीन जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘लूप लपेटा’ में नजर आएंगे।

(Taapsee Pannu Movie Looop Lapeta) फिल्म लूप लपेटा एक एक्सपेरीटमेंटल थ्रिलर फिल्म है

ताहिर राज की दोनों सीरीज और फिल्म बैक टू बैक रिलीज होने जा रही हैं। वहीं तापसी स्टारर फिल्म थप्पड़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म लूप लपेटा तापसी पन्नू की चौथी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। 1998 में रिलीज हुई जर्मनी की क्लासिक कल्ट फिल्म लोला रेन्नट की इस आधिकारिक हिंदी रीमेक में तापसी के साथ रोमांटिक लीड पाकर अभिनेता ताहिर राज भसीन काफी उत्साहित रहे हैं।

उनकी दो वेब सीरीज भी अगले हफ्ते रिलीज हो रही हैं। वहीं बता दें कि फिल्म लूप लपेटा एक एक्सपेरीटमेंटल थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक युवती अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए बहुत सारा ताना बाना बुनती है। इससे अलग अलग तरह की परिस्थितियां बनती हैं और हालात के इस जाल से दोनों कैसे निकलते हैं, इसी को फिल्म में दिलचस्प तरीके से दिखाने की कोशिश की है निर्देशक आकाश भाटिया ने। आकाश की बतौर निर्देशक ये डेब्यू फिल्म होगी।

Also Read :  Netflix Series Yeh Kaali Kaali Aankhen Trailer ताहिर राज और श्वेता त्रिपाठी की वेब सीरीज 14 जनवरी को होगी रिलीज

Also Read : Voot Select New Web Series Ranjish Hi Sahi Trailer Out 70 के दशक के बॉलीवुड बैकग्राउंड बनी है यह सीरीज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Taapsee Pannu

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT