Hindi News / Live Update / The Broken News Series Trailer Out

द ब्रोकन न्यूज का ट्रेलर रिलीज, सोनाली बेंद्रे की ओटीटी डेब्यू सीरीज इस दिन होगी स्ट्रीम

इंडिया न्यूज़, Bollywood News: बी टाउन मल्टीटेलेंटेड एक्टर्स सोनाली बेंदे्र काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मी पर्दे पर वापिसी कर रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ को लेकर चर्चा में है। वहीं अदाकारा सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। मेकर्स ने […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन मल्टीटेलेंटेड एक्टर्स सोनाली बेंदे्र काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मी पर्दे पर वापिसी कर रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ को लेकर चर्चा में है। वहीं अदाकारा सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। मेकर्स ने अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। बता दें कि बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित और विनय वैकुल द्वारा निर्देशित ‘द ब्रोकन न्यूज’ ड्रामा सीरीज ‘प्रेस’ का आॅफिशियल रीमेक है।

सीरीज की स्टोरी न्यूज चैनल्स की कार्यप्रणाली को दिखाती है

बता दें कि द ब्रोकन न्यूज सीरीज की कहानी दो प्रतिद्वंदी न्यूज चैनलों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पत्रकारिता की दुनिया के सच, झूठ और संघर्ष को सामने लाती है। एक चैनल है ‘आवाज भारती’, जो एक स्वतंत्र, नैतिक समाचार चैनल है और उसकी प्रधान संपादक अमीना कुरैशी (सोनाली बेंद्रे) हैं। वहीं, दूसरा चैनल ‘जोश 24/7’ है, जो सनसनीखेज व आक्रामक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

इस चैनल को प्रधान संपादक दीपांकर सान्याल (जयदीप अहलावत) हैं। यह कहानी इन न्यूज चैनल की विचारधारा और असंगत नैतिकता की है। इसमें दर्शकों को दैनिक समाचारों के पीछे की असली कहानी दिखाई जा रही है। यह पर्दे के पीछे की सच्चाई है, जहां सभी चैनलों में ब्रेकिंग न्यूज देने की होड़ लगी रहती है।

सोनाली बेंद्रे ने शेयर किया सीरीज का  ट्रेलर

सोनाली बेंद्रे ने अपनी सीरीज के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज कि ब्रेकिंग ब्रोकन न्यूज में… ट्रेलर आ चुका है। जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं, मैं इसे आपको साथ शेयर करते हुए काफी एक्ससाइटेड हूं। अमीना और उसकी कहानी ने मुझे वापस सेट पर ला दिया, वो करने के लिए जिससे मुझे प्यार है।

’ इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, किरण कुमार, आकाश खुराना, फैसल राशिद और संजीता भट्टाचार्य भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ‘द ब्रोकन न्यूज’ 10 जून से जी5 पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में स्ट्रीम करेगी।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue