इंडिया न्यूज़, मुंबई:
The Good Maharaja: बॉलीवुड के माचोमैंन संजय दत्त (Sanjay Dutt) काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं। ऐसे में ताजा जानकारी के अनुसार संजय दत्त नई फिल्म द गुड महाराजा (The Good Maharaja) में नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध पर बेस्ड होगी। दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के दौरान भारत और पोलैंड के लिए एक कमाल का (India And Poland Relation) ऐतिहासिक क्षण हुआ था जब जामनगर के महाराजा, दिग्विजयसिंहजी रंजीतसिंहजी जडेजा (जिन्हें जाम साहब भी कहा जाता है) ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उस समय के सोवियत रूस से बचाए गए 1000 पॉलिश बच्चों को बलाचडी, गुजरात में शरण दी थी। वे बच्चे महाराजा साहब को प्यार से ‘बापू’ भी कहते थे।
वहीं फिल्म ‘द गुड महाराजा’ में संजय दत्त, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकारों के अलावा पोलैंड के कई टैलंटेड ऐक्टर्स भी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यह फिल्म 400 करोड़ रुपये के मेगा बजट में तैयार हो रही है और एक शानदार फिल्म की उम्मीद की जा रही है। फिल्म की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर मेकर विकाश ने कहा कि इस तरह की मास्टरपीस कहानी जो दुनिया के इतिहास में एक खास मौके पर रची-बसी हो, तो फिल्म से जुड़े हर एक पक्ष के लिए रिसर्च सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है। चाहे वो स्क्रिप्टिंग हो, डायलॉग्स हों, एक्शन हो, कॉस्ट्यूम आदि हों, दर्शकों के लिए सिनेमा का सबसे प्रामाणिक अनुभव लाने के लिए फिल्म का हर डिपार्टमेंट गहरी रिसर्च करने में लगा हुआ है।
Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.