इंडिया न्यूज़, डेस्क। Trending Video in Social Media : ‘कच्चा बादाम'(‘Kachha Badam’) सॉन्ग सुन-सुनकर तो आप थक गए होंगे। इस गाने पर लाखों लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी ‘कच्चा बादाम'(‘Kachha Badam’) गाने पर जमकर ठुमके लगाए। ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग सामने आने के बाद मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर की किस्मत रातों रात बदल गई।
Trending Video in Social Media ‘KACHHA BADAM’ FEM
Trending Video in Social Mediaइसके बाद अब अमरूद बेचने वाले एक शख्स का गाना तेजी से वायरल हो रहा है। अमरूद बेचने वाले शख्स का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे जमकर पसंद कर रहे हैं. अमरूद बेचने वाले ने जिस अंदाज में यह गाना गुनगुनाया है, उससे लगता है कि यह गाना हिट होने वाला है।
Also read: Cat Video: जब चैनल चेंज करने पर मालिक पर भड़की बिल्ली, फिर टीवी का कर दिया ये हाल
अचानक से वायरल हुआ पका अमरूद : सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया के जरिए इंसान बहुत जल्द फेमस हो जाता है। लोगों के सिर से ‘कच्चा बादाम’ का फितूर उतरा भी नहीं था कि अमरूद बेचने वाले का एक वीडियो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा हैं।
Trending Video in Social Media
अमरूद बेचने वाले का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेले वाले ने अमरूद को काटा और नमक लगाया। इस दौरान अमरूद बेचने वाले शख्स ने मजेदार अंदाज में गाना गाया।
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल : यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर foodie_rekha_bisht नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नमक’. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, ‘पेश है कच्चा बादाम के बाद न्यू सॉन्ग। ‘
Also Read: इस बंगाली ब्यूटी ने एक बार फिर चलाया अपने हुस्न का जादू, इस मुख्यमंत्री की हैं फेवरेट सांसद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.