इंडिया न्यूज, मुंबई:
Cricketer Jhulan Goswami Biopic: बॉलीवुड में अक्सर स्पोटर्स सेलेब्स पर बायोपिक बन रही हैं। अब इंडियन महिला क्रिकेट की शानदार खिलाड़ी रहीं झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक को लेकर खबरें हैं। अनुष्का शर्मा का नाम इस किरदार के लिए सामने आता रहा है और फैंस इंतजार कर रहे थे कि कब इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान होगा। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स अनुष्का शर्मा के फैंस को निराश कर सकते हैं।
खबर के मुताबिक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) झूलन गोस्वामी की बायोपिक से बाहर हो गई हैं। जी हां, कुछ समय पहले उनको इस किरदार के लिए साइन किया गया था लेकिन अब वो एक अभिनेत्री के तौर पर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। पता चला है कि उनकी जगह इस फिल्म तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) नजर आएंगी। अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एक बेहतरीन अदाकारा हैं लेकिन अनुष्का शर्मा को रिप्लेस करने को लेकर फैंस काफी निराश हैं। हालांकि अनुष्का शर्मा इस प्रोजेक्ट से जुड़ी रहेंगी क्योंकि वो फिल्म की सह-निमार्ता हैं।
Triptii Dimri
अनुष्का शर्मा काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं और सभी जानते हैं कि उनको आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में देखा गया था, यही कारण था कि अभिनेत्री इस बायोपिक के साथ वापसी करने वाली थीं। वहीं बता दें कि उन्हें झूलन गोस्वामी के साथ भी देखा गया था और इसने उनके प्रशंसकों और सामान्य रूप से दर्शकों के दिलों में उत्साह बढ़ा दिया था। फिल्म को इसी साल फ्लोर पर जाना था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि योजनाओं में एक बड़ा बदलाव आया है।
अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें जब झूलन गोस्वामी के साथ वायरल हुईं थीं तब ये चर्चा सामने आई थी कि वो खिलाड़ी के साथ समय बिताकर उनके बारे में सबकुछ जानना चाहती हैं और किस तरह से वो गेंदबाजी करती हैं उसके गुर वो सीख रहीं हैं। लेकिन ये खबर सभी के लिए काफी चौकाने वाली हैं। अनुष्का शर्मा काफी जल्दी ही किसी फिल्म से जुड़ने वाली हैं और एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने वाली हैं। वहीं तृप्ति डिमरी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और ऐसा कहा सकता है कि वो इस फिल्म के साथ इंसाफ कर सकती हैं। फिलहाल फिल्म का इंतजार लोगों को है।
Read More: 72nd Berlin Film Festival में आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का होगा प्रीमियर
Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Reception 20 दिसंबर को होगा! इन स्टार्स को भेजा न्योता
Connect With Us : Twitter Facebook