संबंधित खबरें
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया बड़ा खुलास, शादी के तीसरी रात करती थी…
इंडिया न्यूज । UPSC Prelims 2022 Tips and Tricks: हरियाणा के गुरुग्राम से संबंध रखने वाले प्रशासनिक अधिकारी जितिन यादव स्टूडेंट्स की मदद को हमेशा आतुर रहते हैं। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी जतिन चाहते हैं कि अधिक से अधिक मेधावी देश सेवा के लिए आगे आएं। इसलिए वे UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते हैं।
आईएएस अधिकारी जतिन यादव इन दिनों कोलकाता में कार्यरत हैं। वे कोलकाता में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी, मास एजुकेशन एक्सटेंशन एंड लाइब्रेरी सर्विसेज डिपार्टमेंट में सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही वे सत्येंद्रनाथ टैगोर सिविल सर्विसेज स्टडी सेंटर के काेर्स डायरेक्टर भी हैं। हाल ही में उनकी पुस्तक लेट्स क्रैक इट मार्केट में आई है। जो स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
A smart aspirant not only prepares well for interview but also try to know background of #UPSC Chairman and Members who will be heading interview boards.
Here is a thread on brief background of #UPSC Chairman and Members:
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) April 5, 2022
इस पुस्तक में उन्होंने UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया है ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें। आज हम उनके टिप्स आपको बता रहे हैं, जिनसे आपको UPSC की तैयारी में लाभ मिलेगा। जून में UPSC के प्री एग्जाम हैं तो ये टिप्स आपके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाले हैं। तो आइए एक्सपर्ट जितिन यादव से जानते हैं स्टूडेंट्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
UPSC Prelims 2022 Tips and Tricks in Hindi: टिप्स देते हुए आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने बताया कि जून में UPSC के प्री एग्जाम हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स पसोपेश में होते हैं कि या करें क्या न करें। इसी उलझन में फंसते हुए वे अपने मार्ग से भटक जाते हैं और अच्छे नंबर नहीं ले पाते हैं। इसके लिए मानसिक संतुलन बनाए रखें।
एक टाइम टेबल बनाएं जिससे वे फोकस होकर यह जान सकें कि किस समय उन्हें क्या करना है। इसके लिए चार्ट बनाएं और इसमें महत्वपूर्ण चीजें लिखें कि आपको सुबह से लेकर रात तक किस समय क्या पढ़ना या रिवाइज करना है।
Let's Crack It : Step by Step Guide for UPSC Civil Services Exam is available here:
Amazon – https://t.co/Q4prR30pTD
Flipkart – https://t.co/03YCMdZ4BO
EduGali – https://t.co/0iPAx9DDiR pic.twitter.com/eXNWk4Ny1l
— Jitin Yadav (@Jitin_IAS) February 27, 2022
मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए योग जरूर करें इससे मन एकाग्र रहता है और आपका ध्यान भटकता भी नहीं है। भरपूर नींद लें और जब भी उठें फ्रेश होकर 10 कामों की जगह एक काम पर फोकस करें।
UPSC prelims tips Hindi: जितिन बताते हैं कि अधिकतर स्टूडेंट्स नाकारात्मक विचारों से ग्रसित होते हैं। इनमें से 50 फीसदी वे लोग होते हैं जो पहली बार यह सोच कर प्री एग्जाम दे रहे होते हैं कि ताकि वे पैटर्न समझ सकें कि पेपर कैसा आता है। यही उनकी सबसे बड़ी गलती है। वे कहते हैं कि ऐसी विचारधारा वाले स्टूडेंट्स हर बार एग्जाम में यही सोचते हैं कि अगली बार पूरी तैयारी करेंगे। यही कारण है कि वे सफल नहीं पाते हैं।
जितिन का कहना है कि पहले ही काम पर फोकस करें कि आपको करना क्या है। अगर आप पहली बार में ही यही धारणा बना लेंगे कि अगले वर्ष हम पूरी तैयारी करेंगे तो यह सिलसिला कभी खत्म नहीं होने वाला है। ऐसे में आप अपना समय ही नष्ट कर रहे हैं।
कभी भी ये धारण अपने दिमाग में नहीं बनने दें कि कल करेंगे या अगले वर्ष करेंगे। यह धारणा बनते ही आपका दिमाग इसे स्टोर करना शुरू कर देता है और यही संदेश आपको हर बार देगा कि कल करेंगे या अगले वर्ष पूरी मेहनत से करेंगे।
अधिकतर स्टूडेंट्स खुद को उलझाए रखते हैं। इस बारे में जितिन यादव सुझाव देते हुए बताते हैं कि मन को एकाग्र करें और कंफ्यूज न हों। हो सकता है कि आपको सभी प्रश्नों का उत्तर न पता हो। दस में से सात का उत्तर पता हो, लेकिन बाकि के तीन प्रश्न जिनका आप उत्तर नहीं जानते, दिमाग आपका ध्यान बार बार उसी ओर केद्रिंत करता रहेगा। इससे बेहतर है कि जिन तीन के उत्तर आप नहीं जानते उसेे पहले क्लीयर करें और आगे बढ़ें।
विस्तार से बातते हुए एक्सपर्ट जितिन यादव ने बताया कि दिमाग हमेशा हमारे दिमाग के साथ खेलता है। इसी खूबसूरती इस बात में है कि आप दिमाग को खुद पर हावी न होने दें और दिमाग के साथ आप खुद खेलिए।
जो विषय आप पढ़ चुके हैं उनका रिविजन करें। हमेशा दिमाग में ठूंसने की कोशिश मत कीजिए, उसे समझिए और उस विषय पर खुद अपने दिमाग से बात कीजिए कि ये कैसे हुआ और इसका क्या परिणाम होगा। ब्रेन स्टॉर्मिंग कीजिए तभी आप आगे निकल सकेंगे।
यह जरूरी नहीं कि आपको सब आता हो। हर कोई परफैक्ट नहीं हो सकता। आपको बस इतना करना है कि जो आपने पढ़ा है उस पर फोकस करें और उसे रिवाइज करते रहें। आपको फीलिंग आनी चाहिए कि आपने जो पढ़ा है वह पूरी तरह से याद है और उलझें नहीं। जो आपको याद नहीं होगा दिमाग उसी को बार बार आपके सामने लाएगा।
ऐसे में उन चिंताओं से दूर पहले उन विषयों पर फोकस करें जिनमें आप कमजोर हैं। वहां ताकत लगाइए ताकि आपके दिमाग को आपकी क्षमता पर पूर्ण विश्वास हो जाए कि जो आपने दिमाग में स्टोर किया है वह सर्वोत्तम है। अपने अंदर साकारात्मक विचार लाइए, जिससे आप में खुद ब खुद अच्छी फीलिंग आने लगेगी।
आईएएस जतिन बताते हैं कि वे अपने पूरे कुनबे में पहले स्नातक हैं। शुरू से ही उन्होंने फोकस किया हुआ था कि उन्हें पढ़ना है और आगे बढ़ना है। यही वजह रही कि आज हरियाणा के साथ साथ भारत का नाम भी रोशन कर रहे हैं।
अपने बारे में बताते हुए वे कहते हैं कि आजकल के युवा व्हाट्सअप को यूनिवर्सिटी समझ चुके हैं। जबकि वहां अधूरा ज्ञान है। अधूरा ज्ञान हमेशा अंधकारमय होता है। सोशल मीडिया के चंगुल से बाहर निकलिए और आगे बढ़ें।
वे बताते हैं कि जब वे UPSC की तैयारी कर रहे थे तो उनका पूरा फोकस इसी पर था। मित्र और परिजनों के फोन आते थे तो वे उठाते नहीं थे। इससे तंग आकर उन्होंने अपना नंबर बदल लिया और परिजनों से बात करने का टाइम फिक्स किया ताकि वे अपना ध्यान न भटकने दें। इसके लिए रात का वक्त उन्होंने चुना। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे रात को 9 बजे के बाद परिजनों और मित्रों का हालचाल जानते थे।
यह भी पढ़ें: UPSC एग्जाम को क्रैक करने के लिए IAS जितिन यादव ने लिखी किताब, 100 से ज्यादा टॉपर्स के अनुभव और स्ट्रैटजी शामिल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.