India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक श्रीलंकाई फैन उन्हें ‘चोकली’ कहता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि कोहली 2 अगस्त से शुरू हो रही भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं और इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे।
इसी बीच वायरल हो रहे एक वीडियो में कोहली एक कमरे में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं, तभी एक शख्स उन्हें ‘चोकली-चोकली’ कहकर चिढ़ाता हुआ नजर आता है। कोहली विराट ने जैसे ही यह आवाज सुनी, उनके चेहरे पर गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिला। कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि यहां ये सब मत करो।
Someone called Virat Kohli a chokli in front of him in the dressing room of Colombo ground in Sri Lanka, after which Virat got angry.😭😭
No way now Lankan fan’s also owning Virat Kohli 🙏😹😹😹 pic.twitter.com/ru4KbRUfBX
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 31, 2024
‘चोकली’ दरअसल विराट कोहली को चिढ़ाने का एक तरीका है, जो ‘कोहली’ और ‘चोकिंग’ शब्दों को मिलाकर बना है। कोहली के आलोचक दावा करते हैं कि बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में वह अक्सर चोकिंग करते हैं, यानी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। ‘चोकली’ शब्द पहली बार तब सुनने को मिला था, जब भारत 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गया था। उस मैच में कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा वह 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भी कम स्कोर पर आउट हो गए थे।
आखिरी गेंद पर छक्का लगा टीम को जीत दिलाई, हवा में बल्ला उछाल अंपायर को किया घायल; वीडियो वायरल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.