Hindi News / Live Update / Who Will Be Left Out Of Salman Khans Show These Members Of Bigg Boss 16 Got Nominated

किसका कटेगा सलमान खान के शो से पत्ता?, बिग बॉस 16 के ये सदस्य हुए नॉमिनेट

(इंडिया न्यूज़): सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार था। जहां दो पुराने दोस्त टीना दत्ता और निमृत कौर एक दूसरे से भिड़ गईं। दरअसल, टीना दत्ता को घर का कप्तान बनना था। पहले सभी घरवाले भी यही चाहते थे कि वो कैप्टन बने। लेकिन शिव ठाकरे ने […]

BY: Rizwana • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़): सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार था। जहां दो पुराने दोस्त टीना दत्ता और निमृत कौर एक दूसरे से भिड़ गईं। दरअसल, टीना दत्ता को घर का कप्तान बनना था। पहले सभी घरवाले भी यही चाहते थे कि वो कैप्टन बने। लेकिन शिव ठाकरे ने पूरा गेम पलट दिया। दरअसल, बिग बॉस ने शिव से पूछा था कि वो किसे घर के न्यू कैप्टन के रूप में देखना चाहते हैं। इसपर शिव ने निमृत कौर का नाम लिया। इसके बाद बिग बॉस ने निमृत को घर की रानी बना दिया। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में इस शो में नॉमिनेशन का भी टास्क हुआ। इस दौरान शलीन भनोट से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी तक नॉमिनेट हो गईं।

बिग बॉस ने गार्डन एरिया में एक वार जॉन बनाया था। इस दौरान सबसे पहले शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर खान को नॉमिनेट किया। इस बीच दोनों के बीच बहस भी हुई। इसके बाद अर्चना गौतम को मौका मिला और उन्होंने शिव ठाकरे को नॉमिनेट कर दिया। अर्चना ने कहा कि शिव सिर्फ अपनी मंडली के बारे में सोचते हैं। एक-एक करके सभी सदस्य एक दूसरे को नॉमिनेट करते गए। अंतिम में शिव ठाकरे, साजिद खान, एमसी स्टेन, टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान और प्रियंका चौधरी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

bigg boss

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue