इंडिया न्यूज़, मुंबई।
wild card contestant कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होना शुरू हुआ है, तभी से यह सुर्खियों में आया हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में उमर रियाज (Umar Riaz) की एंट्री होने वाली है।
Umar Riaz बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (wild card contestant) नजर आएंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उमर रियाज बतौर कंटेस्टेंट्स बनकर शो में जाएंगे या फिर गेस्ट बनकर, यह क्लियर नहीं हो पाया है. ये अभी पता नहीं चला है।
उमर रियाज रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ से सुर्खियों में आए थे। शो के बाद से एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं। एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग इनका लव एंगल भी काफी चर्चा में रहा था। सर्जन से मॉडल बने एक्टर उमर रियाज हाल ही में जैस्मिन भसीन संग म्यूजिक वीडियो ‘क्या कर दिया’ में नजर आए। इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि उमर रियाज स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (‘Khatron Ke Khiladi 12) में पार्टीसिपेट करने को लेकर मेकर्स संग बातचीत कर रहे हैं।
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube