भारत और न्यूजीलैंड के बीच हॉकी विश्व कप का क्रॉसओवर मुकाबला निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी पर रहा। अब मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से होगा। इस दौरान दोनों टीमों को 5-5 शॉट मारने के लिए मिलेंगे। शॉट लेने वाले खिलाड़ी को विपक्षी टीम के गोलकीपर को भेदना होगा। अगर 5-5 शॉट के बाद भी मैच बराबरी पर रहता है तो फिर सडेन डेथ शुरू होगा। एक भी शॉट चूकने वाली टीम बाहर हो जाएगी।