India News (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (25 मई) को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। इसको लेकर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रगान के दौरान कभी मौजूद नहीं रहते। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है। वह ऐसे नेता हैं जिनका भाई कहता है कि वह 15 मिनट में हिंदुओं को मिटा देंगे। बिहार में उनका विरोध होना चाहिए।
बता दें कि बिहार दौरे पर पटना पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री न बनें। लेकिन अब यह देश को तय करना है। बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी 400 सीटें जीतेगी तो मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में कहा कि वह (अमित शाह) सबका आरक्षण खत्म कर देंगे। वह संविधान खत्म कर देंगे, ये उनके इरादे हैं।
#WATCH | Patna | On the Bihar visit of AIMIM chief Asaduddin Owaisi, Union Minister Giriraj Singh says, “… He is a leader whose brother says that he will wipe out Hindus in 15 minutes. He is a leader who is never present during the national anthem. He should be opposed in… pic.twitter.com/eDDN57FKX3
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Udupi: कारों की टक्कर और खुलेआम हमले, उडुपी का गैंग वॉर कैमरे में कैद -India News
#WATCH | Patna, Bihar: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “… We hope that PM Narendra Modi does not become the Prime Minister for the 3rd time…”
On Union Home Minister Amit Shah’s statement on Muslim reservation, he says, “He (Amit Shah) will end the reservation for… pic.twitter.com/QvknGpVGi0
— ANI (@ANI) May 25, 2024
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। काराकाट सीट पर प्रियंका चौधरी का मुकाबला भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा से है। यहां रैली करने के बाद औवेसी पटना में एक चुनावी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.