Hindi News / Lok Sabha Election 2024 / Lok Sabha 2024 Before Lok Sabha Elections Samajwadi Party And Rashtriya Lok Dal Announced Alliance Shared Post

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव से पहले SP और RLD ने की गठबंधन की घोषणा, सीट बंटवारा तय

India News (इंडिया न्यूज),  Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। हालांकि तीन बैठकों के बाद भी इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमती नहीं बन पा रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने अपने गठबंधन में सीट बंटवारा भी तय कर लिया है। इन सीटों पर चर्चा […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज),  Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। हालांकि तीन बैठकों के बाद भी इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमती नहीं बन पा रही है। लेकिन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने अपने गठबंधन में सीट बंटवारा भी तय कर लिया है।

इन सीटों पर चर्चा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज (शुक्रवार) इस बात की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सपा यूपी में 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें से 7 सीटें रालोद को देने का फैसला लिया है। पिछली बार रालोद ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि रालोद किन सीटों पर लड़ेगी। सूत्रों की मानें तो सात सीटों में मेरठ, अमरोहा, बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और कैराना लोकसभा सीट शामिल है।

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव से पहले SP और RLD ने की गठबंधन की घोषणा, सीट बंटवारा तय

Lok Sabha 2024

दोनों नेताओं ने शेयर किया पोस्ट 

दोनों नेताओं ने गठबंधन की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। अखिलेश यादव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!” वहीं जयंत चौधरी ने लिखा कि “राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!”

Tags:

Akhilesh YadavJayant Chaudharylok sabha 2024lok sabha electionsLok Sabha Elections 2024Mission 2024Samajwadi PartyUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT