संबंधित खबरें
टीम इंडिया में रोहित शर्मा का दुश्मन कौन? पूर्व क्रिकेटर के खुलासे ने भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी
राजमा चावल के फैंस अब हो जाइये अब सावधान! इन लोगो के लिए राजमा खाना हो सकता हैं जानलेवा?
Modi 3.0: ‘मोदी 3.0 के लिए देश तैयार, अब विकास पकड़ेगा और रफ़्तार’
Modi 3.0: अमित शाह क्या फिर संभालेंगे संगठन? पार्टी को 2029 के लिए रिचार्ज की है जरूरत
Modi 3.0: सेंट्रल हॉल का संदेश, एक देश एक चुनाव भी होगा और पीओके भी लेंगे
जनता की अदालत में फेल हुए दलबदलू नेता, 76 में से एक तिहाई ही बन पाए सांसद
India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज यानी 7 मई को शुरु हो गया है। जो कि 12 राज्यों में कुल 94 लोकसभा सीटों पर हो रहा है। आज के इस मतदान में कई बड़े नेता शामिल हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रहलाद जोशी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव तक, मंगलवार को सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में ये प्रमुख उम्मीदवार अपने विरोधियों से मुकाबला करेंगे। इसी के साथ Lok Sabha Election 2024 Phase 3 के मतदान से जुड़े पल-पल – अपडेट के लिए बने रहें इंडिया न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ..
ok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: कुल मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे तक- 60.19 प्रतिशत
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: यूपी में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
भीषण गर्मी और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 12 जिलों की 10 संसदीय सीटों के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे तक औसतन 55.13 फीसदी लोगों ने वोट डाला है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान संभल में 61.10 फीसदी रिकार्ड किया गया। जबकि आगरा में सबसे कम 51.53 फीसदी वोटिंग हुई है। आंवला में 54.73 प्रतिशत, बदायूं में 52.77 प्रतिशत, एटा में 57.07 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 54.93 प्रतिशत, हाथरस में 53.54 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 56.27 प्रतिशत,मैनपुरी में 55.88 और बरेली में 54.21 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: सपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की अपील
समाजवादी पार्टी ने सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जब तक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है पार्टी कार्यकर्ता उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आएं।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: फिरोजाबाद के तीन गांव वालों ने मतदान से किया बहिष्कार
फ़िरोज़ाबाद में नगला जवाहर, नीम खेरिया और नगला उमर गांवों में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने गाँव की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए मतदान का बहिष्कार किया।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: अखिलेश यादव ने भाजपा पर बूथ लूटने की तैयारी का लगाया आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ”भाजपा के लोगों ने पिछले चुनाव में भी बूथ लूटा था तब भी वे बुरी तरह हारे थे। ये फिर बूथ लूटने की तैयारी कर रहे हैं। आप लोग चार-पांच बजे मैनपुरी चले जाना। ये फिर बूथ लूटने जा रहे हैं।”
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: संभल लोकसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 52.24 प्रतिशत वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: बदायूं लोकसभा क्षेत्र 3 बजे तक 45.44 प्रतिशत वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: एटा लोकसभा क्षेत्र 3 बजे तक 48.01 प्रतिशत वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: आगरा और फतेहपुर सीकरी में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: 3 बजे तक आंवला में 43.61% मतदान
आंवला में दोपहर 3 बजे तक 37.6 प्रतिशत वोटिंग संपन्न हुई है। शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र में 37.07% और दातागंज क्षेत्र में 37.07% 1 बजे मतदान हुआ हुआ है। वहीं, 3 बजे तक फरीदपुर क्षेत्र में 50.86%, बिठारी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 46.87% और आंवला विधानसभा क्षेत्र में 47.82% वोटिंग हुई है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: अखिलेश और डिंपल यादव ने किया मतदान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ वोट किया। उन्होंने मतदान की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकतंत्र में मतदान अधिकार भी है, कर्तव्य भी और संविधान व संविधान बनानेवालों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का ऐतिहासिक अवसर भी।’
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: आंवला में पुलिस के द्वारा महिलाओं को भगाया जा रहा, सपा का आरोप
सपा ने आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाने का आरोप लगाया है। सपा के मुताबिक वहां वोट नहीं पड़ पा रहे। जिससे मतदान हो रहा प्रभावित हो रहा है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मैनपुरी के खरपरी बूथ पर वोटरों में दिखा उत्साह
मैनपुरी के खरपरी बूथ पर वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं मैनपुरी के कुसमरा बूथ पर सेल्फी प्वाइंट बनी। जहां मतदाताओं ने वोटिंग के बाद जमकर सेल्फी ली।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: कासगंज में सपा और भाजपा नेताओं के बीच खींचतानी
कासगंज में सपा और भाजपा नेताओं में खींचतानी। सपा जिलाध्यक्ष ने कोतवाली में जान से मारने का प्रयास करने की तहरीर दी।
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: यूपी की 10 सीटों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: बरेली में 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत
07-05-2024, 01: 30 PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: एक ही परिवार की 5 पीढ़ियों ने एक साथ किया डाला वोट
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zqbd7Rk3lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
07-05-2024, 01: 27 PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मिट रही अमिट स्याही
मतदान के बाद हाथ धोने पर अमिट स्याही धुल जाने पर मतदाताओं ने चिंता जताई
07-05-2024, 01:18PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: CM योगी की सीतापुर में रैली
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भारत की सनातन संस्कृति को गाली देना, भगवान राम और भगवान कृष्ण के अस्तित्व को चुनौती देना एक फैशन बन गया है। और इसके बारे में मैं केवल इतना ही कहूंगा कि ‘विनाश’ काले विपरीत बुद्धि’…”
07-05-2024, 12:58PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: 98 वर्षीय राधम्मा ने दिया वोट
कर्नाटक के बल्लारी के संगनकल्लू में 98 वर्षीय राधम्मा ने अपना वोट डाला है।
07-05-2024, 12:00PM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने गुजरात के भरूच में अपना वोट डाला
कांग्रेस की मुमताज पटेल ने गुजरात के भरूच में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद मनसुखभाई वसावा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा से है.
07-05-2024, 11:59AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक मतदान
सुबह 11 बजे तक 10 संसदीय क्षेत्रों में औसतन 26.12% मतदान हुआ। पिछले दो चरणों की तुलना में अब भी अधिक मतदान हुआ है।
07-05-2024, 11:50AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: उद्योगपति गौतम अडानी ने डाला वोट
गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, “आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।”
07-05-2024, 10:00AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: सुबह 9 बजे तक राज्यवार मतदान का प्रतिशत
07-05-2024, 09:40AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दिया वोट
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनके परिवार ने गुजरात के नवसारी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बीजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद सीआर पाटिल को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के नैषधभाई भूपतभाई देसाई से है।
07-05-2024, 09:20AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: Google पर चढ़ा चुनावी रंग, किया यह खास डूडल
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज यानी 7 मई को देश के अलग-अलग राज्यों में जारी है। आज 12 राज्यों में कुल 94 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसी के साथ Lok Sabha Election 2024 Phase 3 का रंग गूगल के डूडल पर भी दिखा है।
07-05-2024, 09:16AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: रितेश देशमुख और जेनेलिया ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रितेश देशमुख और जेनेलिया ने डाला वोट; कहा ‘ये जरूरी है’
07-05-2024, 08:58AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान पर क्या कहा
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया। मैंने मतदान किया है। वोट लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। सभी को अपना वोट डालना चाहिए।”
07-05-2024, 08:10AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला वोट
वोट डालने के बाद पीएम मोदी कहते हैं, ”आज तीसरे चरण का मतदान है। हमारे देश में ‘दान’ का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए। 4 दौर की वोटिंग अभी बाकी है आगे। गुजरात में एक मतदाता के रूप में, यह एकमात्र स्थान है जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं…”
07-05-2024, 08:06AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने डाला वोट
कांग्रेस की सोलापुर लोकसभा उम्मीदवार प्रणीति शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बीजेपी ने सोलापुर से राम विट्ठल सातपुते को मैदान में उतारा है. यहां से बीजेपी के डॉ. जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी मौजूदा सांसद हैं।
07-05-2024, 07:30AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: पीएम मोदी की खास अपील
पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
Urging all those who are voting in today’s phase to vote in record numbers. Their active participation will certainly make the elections more vibrant.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2024
07-05-2024, 07:10AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: भाजपा उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव कलबुर्गी में डाला वोट
कर्नाटक: भाजपा उम्मीदवार डॉ. उमेश जाधव कलबुर्गी में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए। कांग्रेस ने यहां से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है।
#WATCH | Karnataka: BJP candidate Dr Umesh Jadhav shows the indelible ink mark on his finger after casting his vote at a polling booth in Kalaburagi.
Congress has fielded party chief Mallikarjun Kharge's son-in-law Radhakrishna Doddamani against him from here.… pic.twitter.com/6TQNcePEvq
— ANI (@ANI) May 7, 2024
07-05-2024, 07:07AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: तीसरे चरण के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में निम्नलिखित शामिल हैं
असम- धुबरी, गौहाटी;
बिहार- अररिया, मधेपुरा;
छत्तीसगढ़- दुर्ग, बिलासपुर,
रायपुर; गुजरात- गांधीनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़ कच्छ, गांधीनगर, वडोदरा;
कर्नाटक- धारवाड़, शिमोगा, चिक्कोडी,
बेलगाम; मध्य प्रदेश- विदिशा, भिंड, गुना;
महाराष्ट्र- बारामती, धाराशिव, सोलापुर (एससी) रायगढ़,
कोल्हापुर; उत्तर प्रदेश-फतेहपुर सीकरी, मैनपुरी;
पश्चिम बंगाल- जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
07-05-2024, 07:00AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मैनपुरी में तैयारियां जारी
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मैनपुरी में तैयारियां चल रही हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Preparations underway for the third phase of Lok Sabha polls; visuals from booth number 220 in Saifai under Mainpuri Lok Sabha Constituency
Uttar Pradesh's 10 constituencies will undergo polling in the third phase of the 2024 general elections.… pic.twitter.com/0HrIrz6nqg
— ANI (@ANI) May 7, 2024
07-05-2024, 06:00AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: एमपी में 9 महिलाओं समेत 127 उम्मीदवार मैदान में
एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में नौ संसदीय सीटों के लिए कल सुबह सात बजे से मतदान होना है और इस चरण में नौ महिला उम्मीदवारों सहित कुल 127 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य की नौ संसदीय सीटों – मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल – पर 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, “लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की नौ संसदीय सीटों पर कल मतदान होगा। इन नौ लोकसभा सीटों में कुल 72 विधानसभा क्षेत्र और 19 जिले शामिल हैं।” मतदान में 127 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 118 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.