India News(इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हिमाचल के मंडी से अभिनत्री कंगना रनौत को बीजेपी के तरफ से टिकट मिलते ही सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की भरमार लग गई है। वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। जबाव देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि मंडी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों से बहुत निराशा हुई है, मंडी को “छोटा काशी के नाम से जाना जाता है।”
वहीं सुप्रिया श्रीनेत की इस पोस्ट पर कंगना रनौत ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने सभी प्रकार की महिलाओं की भूमिकाएँ निभाई हैं। रानी में एक मासूम लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक। उन्होंने थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता और रज्जो में एक वेश्या की भूमिका निभाई।
Dear Supriya ji
In the last 20 years of my career as an artist I have played all kinds of women. From a naive girl in Queen to a seductive spy in Dhaakad, from a goddess in Manikarnika to a demon in Chandramukhi, from a prostitute in Rajjo to a revolutionary leader in Thalaivii.… pic.twitter.com/GJbhJTQAzW— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 25, 2024
आपको बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत ने कथित तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था। हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट हटा दी। वहीं, इस पोस्ट को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कार्रवाई की मांग की थी।
वहीं इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ने के बाद श्रीनेत ने पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से एक ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया है। जैसे ही मुझे पता चला तो मैंने वो पोस्ट डिलीट कर दी। जो लोग मुझे जानते हैं वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ेंः-
बड़ी खबर कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी? अधीर रंजन चौधरी ने दिया बड़ा बयान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.