संबंधित खबरें
टीम इंडिया में रोहित शर्मा का दुश्मन कौन? पूर्व क्रिकेटर के खुलासे ने भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी
राजमा चावल के फैंस अब हो जाइये अब सावधान! इन लोगो के लिए राजमा खाना हो सकता हैं जानलेवा?
Modi 3.0: ‘मोदी 3.0 के लिए देश तैयार, अब विकास पकड़ेगा और रफ़्तार’
Modi 3.0: अमित शाह क्या फिर संभालेंगे संगठन? पार्टी को 2029 के लिए रिचार्ज की है जरूरत
Modi 3.0: सेंट्रल हॉल का संदेश, एक देश एक चुनाव भी होगा और पीओके भी लेंगे
जनता की अदालत में फेल हुए दलबदलू नेता, 76 में से एक तिहाई ही बन पाए सांसद
India News (इंडिया न्यूज), अजीत मेंदोला, शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।सुबह निकल देर रात तक बड़ी बड़ी जनसभाओं से लेकर नुकड़ सभाएं कर जनता को बताते हैं उन्होंने और उनकी सरकार ने आम जन के लिए क्या क्या फैसले किए है और आगे क्या करेंगे। उज्ज्वला योजना का जिक्र कर सिंधिया जोश में जुटी भीड़ से कहते हैं चिंता न करें प्रधानमंत्री मोदी गांवों में भी शहरों की तरह पाइप से गैस घर घर पहुंचाएंगे।
भारत की विश्व में बढ़ती ताकत का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रामीणों के लिए चलाई उज्ज्वला योजना,पक्के घर,बिजली ,पानी,फ्री अनाज के साथ अयोध्या में राम की मूर्ती के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में बताते हुए भगवान श्री राम का जयकारा लगवाना नहीं भूलते हैं।इसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासन की जमकर तारीफ कर लाडली योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।हालांकि सिंधिया के समर्थन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री मोहन यादव,पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जैसे नेता जनसभाएं कर चुके हैं।प्रचार के अंतिम दिन 4 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुना आएंगे।
लेकिन सिंधिया सबसे ज्यादा कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के साथ कर रहे हैं।चौहान का आम जन में खास तौर में महिलाओं में लाडली योजना के चलते काफी क्रेज देखा जा रहा है।सिंधिया इस बार बिल्कुल बदले दिखाई दिए।भीषण गर्मी के बीच आम जन के साथ खूब बतियाते हैं।उनको देख लगता है कि वह अपनी महाराजा वाली छवि से बाहर निकल रहे हैं।आज उनकी पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के साथ दो बड़ी जनसभाएं थी।एक कोलारस में और दूसरी बामोरी में। दोनों जनसभाओं में उमड़ी भीड़ से इतना तो साफ हो गया है कि सिंधिया की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। लेकिन इसके बाद भी वह प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं।
रेवन्ना केस में हुई एक और खुलासा, सबूत मिटाने के लिए किया महिला का अपहरण
2019 में सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे,लेकिन हार गए।इस बार जिस पार्टी से चुनाव हारे थे उसी भाजपा से चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।भाषणों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर तो बोलते हैं,लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला करने से नहीं चूकते हैं। बातचीत में सिंधिया कहते हैं कि इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटें बीजेपी जीतने जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी की योजनाएं आम जन के बीच काफी लोकप्रिय हैं।लाडली योजना से महिलाओं का रुझान बीजेपी की तरफ है।
सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के राव याजवेंद्र सिंह से है।यादव समुदाय से आने वाले यजवेंद्र सिंह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।सिंधिया के मुकाबले में याजवेंद्र प्रचार में काफी पीछे दिखते हैं।सिंधिया सुनियोजित तरीके से हर विधानसभा सीट में रैलियां, जनसभाएं और रोड शो कर वोटरों को रिझाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। अपनी संसदीय सीट गुना के साथ दूसरी लोकसभा सीटों के लिए भी समय निकाल प्रचार कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.