LOKSABHA ELECTION:‘अबकी बार 400 के पार’, नारे से हतोत्साहित हुई विरोधी पार्टी। This time we will cross 400', opposition party discouraged by slogan - INDIA NEWS
होम / LOKSABHA ELECTION:‘अबकी बार 400 के पार’, नारे से हतोत्साहित हुई विरोधी पार्टी

LOKSABHA ELECTION:‘अबकी बार 400 के पार’, नारे से हतोत्साहित हुई विरोधी पार्टी

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : March 13, 2024, 3:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

LOKSABHA ELECTION:‘अबकी बार 400 के पार’, नारे से हतोत्साहित हुई विरोधी पार्टी

India News (इंडिया न्यूज़), LOKSABHA ELECTION: Reported by- Arvind Mohan,मोदी विरोध की राजनीति को बिखरने के लिए किसी दुश्मन या मोदी-शाह जैसे रणनीतिकारों की जरूरत नहीं रही है लेकिन वह दौर याद करिये जब नीतीश कुमार की पहल पर कांग्रेस समेत अठाइस दल एकजुट होते दिख रहे थे। और उस दौर में संसद से लेकर टीवी चैनलों पर होने वाली चर्चाओं में भाजपा नेताओं, जिनकी अगुआई स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, का स्वर याद कीजिए कि वे किस तरह इस पहल को कोस रहे थे। ‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडिया से लेकर न जाने क्या क्या कहा गया जिसमें से ‘इंडी’ तो चैनल एंकरों तक ने कहना शुरू कर दिया। लेकिन संसद में और बाहर भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री ने इसे भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का जमावड़ा बताया और जाहिर तौर पर खुद को भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ जंग लड़ने वाले के रूप में पेश किया। लेकिन इससे भी ऊपर का स्वर यह था कि एक शेर के खिलाफ अठाइस गीदड़ जुटे हैं लेकिन उससे शेर को क्या फरक पड़ेगा। यह अलग बात है कि उन्ही दिनों भाजपा ने भी एनडीए के लेबल को कहीं बक्से से बाहर निकाला और झाड-फूंककर सामने लाना शुरू किया। एजेंडे का एक हिस्सा इंडिया गठबंधन को अस्थिर करना भी था और वे सफल हुए या इंडिया के लोग असफल लेकिन आज की स्थिति किसी से छुपी नहीं है।

Also Read: मात्र इतने दिनों में बिक गए थे हजारों चुनावी बॉन्ड, हलफनामा दायर कर SBI ने SC को दी जानकारी
नेताओं का आरोप दलों को फँसाकर गठबंधन के लिए दबाव 

प्रधानमंत्री की तरफ से इस बीच चुनावी विमर्श तय करने वाली की सारी चीजें हुईं जिनमें राम मंदिर के उद्घाटन से लेकर भारत देने की राजनीति और सीएए लागू करने तक की लिस्ट बहुत लंबी है। इनमें कई काम ऐसे भी हुए जिनसे राम मंदिर से बनी हवा बदलने का खतरा भी लगा लेकिन अपने बच्चे के स्वस्थ होने के लिए हर माई-ब्रह्म-ओझा-गुणी के आगे सिर पटकने वाली औरत की तरह भाजपा भी चुनाव जीतने के लिए कोई चीज छोड़ना नहीं चाहती। इंडिया गठबंधन के आधा बनने और आधा बिखरने के बीच भी भाजपा और मोदी जी की तरफ से इसे भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों का जमावड़ा बताने और अतीत की सारी गलतियों के लिए कांग्रेस को गुनाहगार बताने का क्रम जारी है। इसकी चमक कुछ हल्की पड़ी होगी लेकिन इस बीच भाजपा नेतृत्व ने ‘अबकी बार चार सौ पार’, पचास फीसदी से ज्यादा वोट तो ‘गारंटी की गारंटी-मोदी की गारंटी’ जैसे अनेक नए नारे उछालकर विरोधियों को हतोत्साहित करने और अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का अपूर्व अभियान छेड दिया है। हैरानी नहीं कि इस आधार पर काफी सारे राजनैतिक पंडित भी चुनाव हुए बगैर चुनाव परिणाम को लेकर वही राय बना चुके हैं जो मोदी जी, उनकी सरकार और भाजपा चाहती है। कैबिनेट की बैठक तक में तीसरे कार्यकाल के लिए एजेंडा चलाने की बात कही जा चुकी है।

लेकिन इसी के संग एक और प्रयास तेज हुआ है जो एक बड़े विरोधाभास को बताता है। जब पार्टी चार सौ पार और पचास फीसदी से ज्यादा वोट को लेकर पक्की राय बना चुकी है तब वह क्यों हर राज्य में नए नए पार्टनर ढूँढने और गठबंधन बनाने की बात करती जा रही है, एनडीए को छोड़कर या उससे भगा दिए गए पुराने सहयोगियों को वापस लाने की कवायद चल रही है, उनके नखरे उठाए जा रहे हैं और दो तीन राज्यों को छोड़ दें तो हर कहीं सहयोगी दलों पर कम या ज्यादा निर्भरता दिख रही है और शीर्ष के नेता तालमेल और सीटों के बंटवारे की पंचायत में लगे हैं। उन नेताओं और दलों को भी साथ लिया जा रहा है जो शुद्ध पारिवारवादी हैं या इसी सरकार के ‘भ्रष्टाचार विरोधी अभियान’ में निशाने पर रहे हैं। कई विरोधियों का आरोप है कि इस तरह नेताओं और दलों को फँसाकर भी गठबंधन के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पाँच-पाँच मामलों में फंसे और अभी हाल तक जेल में रहे चंद्र बाबू नायडू की तेलगु देशम पार्टी से गठजोड़ हो चुका है। किसान आंदोलन की आहत के बीच उस अकाली दल से भी बात की जा रही है जो इसी आंदोलन को लेकर अलग हो चुकी थी और अभी भी भाजपा से अलग राय रखता है। बीजद को लाने की कवायद हो रही है।

Also Read: CAA को लेकर बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, बोले- गरीब देशों पर होगा भारत का पैसा खर्च
सहानुभूति का सहारा लेकर कांग्रेस 413 सीटों तक पहुँच गई थी

चौबीसों घंटे तथा तीन सौ पैंसठ दिन चुनाव और सरकार बनाने बिगाड़ने के खेल में इतना ‘कचरा’ जमा हो गया है, उनसे कुछ घोषित ज्यादा अघोषित इतने वायदे कर दिए गए हैं कि अब संभालने और सीट बांटने में चार सौ वाला लक्ष्य आड़े आने लगा है। बिहार जैसे राज्य में ही नहीं कई जगह भाजपा को अपनी जीती सीट छोड़ने या अपने हिस्से से राज्य सभा तथा विधान परिषद की आगामी सीटें और मंत्रिमंडल में स्थान देने जैसे काम करने पड रहे हैं और हरियाणा जैसा नतीजा भी दिख रहा है जहां गठबंधन ही टूट गया। महाबली की छवि वाले शीर्षस्थ नेता भी पैसे-दो पैसे की हैसियत वालों के आगे बिछे जा रहे हैं। दल बदल करने वालो की ही पूछ नहीं हों रही है अभी दल बदल कराया जा रहा है। टिकट बांटने के बाद भी चैन नहीं पड रहा है। उससे नाराजगी की जगह टिकट लौटाने के मामले सामने आ रहे हैं। यह क्या है इसकी अभी ढंग से न कहीं चर्चा है न भाजपा के अंदर ही कोई समीक्षा हो रही है। वहां तो जब अन्नाद्रमुक न मानी तो पनीरसेल्वं और रामदास जैसे लोगों से ही गठबंधन का प्रयास हो रहा है।

चुनावी प्रबंधन में माहिर मानी जाने वाली भाजपा की यह टीम ऐसा क्यों कर रही है इसकी चर्चा जरूरी है। कई बार हल्के तौर पर इसे चार सौ का आंकड़ा और पचास फीसदी का वोट शेयर सुनिश्चित करने का अभियान बताया जा रहा है। चार सौ की गिनती को समझना भी आसान नहीं है लेकिन पचास फीसदी का आंकड़ा तो कुछ ज्यादा ही दूर की कौड़ी है। और आज तक किसी दल को यह सफलता नहीं मिली है-इंदिरा गांधी की हत्या से उपजी सहानुभूति में कांग्रेस जरूर 413 सीटों तक पहुँच गई थी। दो तिहाई का आंकड़ा सरकार बनाने से लेकर संविधान संशोधन तक के लिए पर्याप्त होता है। तो क्या यह सब कुछ इस मंशा से भी हों रहा है। बैंग्लोर के सांसद अनंत हेगड़े इस बारे में इशारा कर चुके हैं जिससे पार्टी ने फिलहाल हाथ झाड़ लिया है। लेकिन इस लेखक को लगता है कि जिस तरह पार्टी नेतृत्व को राम मंदिर समेत की उपलब्धियों के सहारे जीत का भरोसा नहीं है उसी तरह उसे अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों की भी जरूरत लगती है। देश इतना बड़ा और विविधता भरा है कि एक चेहरा कितना भी लोकप्रिय हो, ताकतवर हो, प्रचारित हो उसे भी जीत के लिए छोटे-छोटे दलों और सामाजिक-राजनैतिक समूहों के समर्थन की जरूरत होती ही है। और अब जो कुछ भाजपा कर रही है वह इसी का प्रमाण है।

Also Read: Haryana Politics: जेपी नड्डा के फोन आते ही बदले अनिल विज के तेवर, हुई नाराजगी दूर!

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election 2024: नेहरू ने किया संविधान का विभाजन! इस मुस्लिम संगठन ने किया कांग्रेस पर हमला-Indianews
क्या गुजरात में खत्म होगा कांग्रेस के 25 साल का वनवास?
बॉयफ्रेंड संग भाग रही थी कांस्टेबल पत्नी, CRPF पति ने रंगे हाथों पकड़ ली अश्लीलता, रेलवे स्टेशन पर हो गई धनाधन, देखें Video
जलाए दीयों का क्या करते हैं आप? दिवाली पूजा के बाद भूलकर भी न करें ये बड़ी गलती, करेंगे ये उपाय तो लक्ष्मी नही छोड़ेंगी द्वार!
Prashant Kishore: CM नीतीश कुमार को घेरा प्रशांत किशोर ने! ‘एक ही गाय को…’
दिवाली पर पत्नी ने ससुराल आने से किया इनकार तो पति ने बेटों संग खाया जहर, मौत से पहले बनाए VIDEO में कहीं ये बात
MP Rewa News: रीवा में दिवाली पूजा के बाद प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, इलाके में दहशत
ADVERTISEMENT
ad banner